भारतीय क्रिकेट टीम के हाल ही में एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज जतप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया है. हालांकि चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज को चुना है और 5 स्पिनर टीम में मौजूद हैं. लेकिन पूर्व स्पिनर आर अश्विन इस बात से काफी हैरान है. आइए जानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड को लेकर क्या कहा है.
चयनकर्ताओं से निराश हैं आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, "मुझे ये नहीं समझ आ रहा है कि हम 5 स्पिनर के साथ दुबई क्यों गए हैं. 5 फिरकी गेंदबाज और फिर हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया. मैं समझता हूं कि आम दौरे के लिए 3-4 स्पिनर लेकर जाते हैं. लेकिन दुबई में 5 स्पिन गेंदबाज, मैं इसपर कुछ भी नहीं कह सकता."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास 2 लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. हार्दिक पांड्या सर्वश्रेष्ठ ऑलराउडंर हैं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा खेलेंगे. हार्दिक और कुलदीप भी खेलने वाले हैं. लेकिन अगर आप अब वरुण चक्रवर्ती को खिलाएंगे, तो आपको एक तेज गेंदबाज बाहर रखना पड़ेगा. हार्दिक एक तेज गेंदबाज की भुमिका निभाने वाले हैं. ऐसे में आपको तीसरा तेज गेंदबाज खिलाने के लिए एक स्पिनर को बाहर करना पड़ेगा."
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी उद्घाटन समारोह ने लाहौर में बांधा समां, आतिफ असलम ने लूटी महफिल; जानें सबकुछ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ICC Champions Trophy-R Ashwin.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनने में चयनकर्ताओं से हो गई गलती! R Ashwin ने टूर्नामेंट से पहले बताई टीम इंडिया की कमी