भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. दरअसल, अश्विन ने दूसरा टेस्ट मैच खेला और तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे. वहीं अब उन्होंने अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने संन्यास क्यों लिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर अपने यूट्यूब चैनेल पर कहा, "मेरे में और भी क्रिकेट बचा हुआ था. मैं और अधिक क्रिकेट खेल सकता था. लेकिन जब आपसे लोग पूछते हैं कि संन्यास क्यों नहीं ले लेते हो. अगर लोग ये पूछे कि संन्यास क्यों ले रहे हो, तो ज्यादा सही रहता है. हालांकि इस तरह से खेल खत्म करना बहुत ही अच्छा रहता है."
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आर अश्विन ने एक ही मैच खेला था और उसमें भी वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. अश्विन ने अपने संन्यास लेने के बारे में किसी भी खिलाड़ी को नहीं बताया था. क्योंकि वो टीम का हिस्सा थे और वो किसी खिलाड़ी का मनोबल नहीं तोड़ना चाहत थे. हालांकि अश्विन ने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया था.
आईपीएल खेलते हुए आएंगे नजर अश्विन
आपको बता दें कि भले ही आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लेकिन वो क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आते रहेंगे. दरअसल, आईपीएल में अश्विन खेलेंगे और गेंदबाजी करते हुए दिखाई पड़ेंगे. आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में अश्विन का खेलना तय ही माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 'कुछ नहीं होता वर्कलोड, बुमराह से मेरी तुलना ना करों', कपिल देव ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं और क्रिकेट खेल सकता था लेकिन...', R Ashwin ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी; जानें क्या कहा