भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबलें में खेला था. जिसके बीते 1 साल से भी ज्यादा हो गया. मगर अभी तक मोहम्मद शमी के चोट पर कोई अच्छी खबर नहीं मिली है.
भारत के दिग्गज और फैंस उम्मीद कर रहे थे कि शमी बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में जरुर खेलते हुए नजर आएंगे. मगर ऐसा नहीं हो सका. अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शमी के चोट पर सवाल खड़े किए है. रवि शास्त्री ने कहा कि कि अगर मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी 3 मैच में शामिल किया गया होता तो सीरीज का नतीजा कुछ और ही रहता.
घरेलू क्रिकेट में आए थे नजर
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट से उबरने के बाद बंगाल के लिए तीनों प्रारुप में खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि शमी भारतीय टीम में जल्द ही लौट आएंगे. मगर बीसीसीआई ने शमी के घुटने में सूजन का हवाला देते हुए इसको खारिज कर दिया.
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैं शमी को लेकर मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान हूं. मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ है. जब फिट होने की बात होती है. तब मोहम्मद शमी पता नहीं कहां चला जाता है.
मुझे नहीं पता कि शमी कितने दिन से एनसीए में रिहैब कर रहा है. शमी किस स्तिथि में है. अगर मुझे फैसला लेना होता तो मैं शमी को जरुर ऑस्ट्रेलिया लेकर जाता. उसके रहने पर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट का नतीजा भारत के हित में हो सकता था.
अकेले पड़ गए जसप्रीत बुमराह
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत को पूरे 10 साल के बाद सीरीज गंवानी पड़ी. इस सीरीज में भारत के लिए गेंदबाजी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उनको बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. जिसकी वजह से भारत का गेंदबाजी आक्रामण पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के खिलाफ संर्घष करता रहा.
इस सीरीज में बुमराह ने 32 विकेट अपने नाम किया. जबकि मोहम्म सिराज के नाम मात्र 20 विकेट रहे. वही भारत के तीसरे गेंदबाज के नाम 6 विकेट रहे. जिससे फर्क का साफ पता चलता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोहम्मद शमी की चोट पर क्यों है इतना सस्पेंस, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खड़े किए सवाल