डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 Series) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे तो वनडे टीम की कमाल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दी गई है. इस दौरे से टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) को आराम दिया गया है. द्रविड के अलावा कई सीनियर खिलाड़ी भी इस दौरे पर नहीं गए हैं. आपको बता दें कि हाल में खत्म हुए टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दी थी. 

न्यूजीलैंड में लगेगा ग्लैमर का तड़का, जानें किसकी वाइफ और गर्लफ्रेंड्स पहुंच सकती हैं स्टेडियम

मैच से पहले भारतीय टीम की पूर्व कोच ने दौरे को लेकर कई सवाल खड़े किए. हालांकि वो पंड्या को कप्तानी दिए जाने से काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, "टी20 क्रिकेट के लिए नया कप्तान रखने में कोई परेशानी नहीं है. इतना क्रिकेट हो रहा है कि एक खिलाड़ी के लिए खेल के सभी तीनों प्रारूपों में खेलना कभी भी आसान नहीं होगा. अगर रोहित टेस्ट और वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो नया टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान रखने में कोई बुराई नहीं है और अगर वह हार्दिक पंड्या हैं तो वही सही."

सपोर्ट स्टाफ को आराम दिए जाने पर भड़के शास्त्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. शास्त्री को लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को युवाओं को निखारकर इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रिकेट की योजना की तर्ज पर काम करना चाहिए, जिससे उसने वनडे और टी20 विश्व कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड को आराम दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. 

न स्टार स्पोर्ट्स न सोनी स्पोर्ट्स, जाने कहां देख सकेंगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला

रवि शास्त्री ने कहा, "मैं सपोर्ट स्टाफ्स को ब्रेक देने वाले फैसले से सहमति नहीं रखता. आपको आईपीएल के दौरान दो महिने तक का आराम मिलता है, जो काफी है. अगर मैच कोच होता तो मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को हर समय करीब से देखता." आपको बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 18 से 30 नवंबर तक तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें राहुल द्रविड टीम के साथ नहीं रहेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ravi shastri on team india head coach rahul dravid before 1st t20i india vs new zealand
Short Title
राहुल द्रविड को आराम देने पर भड़के रवि शास्त्री, कहा-मैं कोच होता तो...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravi Shastri on Rahul Dravid Ind vs NZ T20 Series 2022 1st t20i wellington
Caption

Ravi Shastri on Rahul Dravid Ind vs NZ T20 Series 2022 1st t20i wellington 

Date updated
Date published
Home Title

राहुल द्रविड को आराम देने पर भड़के रवि शास्त्री, कहा-मैं कोच होता तो...