भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो तो मैदान पर जितना रोमांच होता है, कमेंट्री भी उतनी ही मजेदार होती है. खासकर जब दोनों देशों के खिलाड़ी कमेंट्री कर रहे हों. ऐसा ही वाकया रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान देखने को मिला. दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक रन आउट हो गए तो सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को इंजमाम उल हक के परिवार की याद आ गई.
मैच के दौरान इमाम उल हक जब 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। अक्षर पटेल के दमदार थ्रो से हालांकि वे मात खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री तब टीवी पर कमेंट्री कर रहे थे.
Sunil Gavaskar's Era is still continuing..🤌😂😂#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/yN1uhT5JCe
— Vish (@vishdoshi1) February 23, 2025
सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक पहले नंबर पर हैं. इमाम उल हक उनके भतीजे हैं. 2018 में डेब्यू के बाद से इमाम अब तक छह बार रन आउट हो चुके हैं. इसी रिकॉर्ड की चर्चा करते हुए शास्त्री ने कहा कि इंजमाम रन आउट होते थे. आज इमाम उल हक रन आउट हुए. उन्होंने गावस्कर से पूछा कि डज इट रन इन द फैमिली? इस पर गावस्कर ने छूटते ही जवाब दिया- नो बिकाउज फैमिली कैन नॉट रन.
इस मैच में पाकिस्तान को पहले 10 ओवर में ही दो झटके लगे. पहले बाबर आजम आउट हुए, फिर इमाम उल हक भी सस्ते में निबट गए. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सौद शकील ने पाकिस्तान को संभाला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ind Vs Pak: 'द फैमिली कैन नॉट रन', इमाम उल हक के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने इंजमाम के परिवार को क्या कह दिया!