भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो तो मैदान पर जितना रोमांच होता है, कमेंट्री भी उतनी ही मजेदार होती है. खासकर जब दोनों देशों के खिलाड़ी कमेंट्री कर रहे हों. ऐसा ही वाकया रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान देखने को मिला. दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक रन आउट हो गए तो सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को इंजमाम उल हक के परिवार की याद आ गई.

मैच के दौरान इमाम उल हक जब 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। अक्षर पटेल के दमदार थ्रो से हालांकि वे मात खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री तब टीवी पर कमेंट्री कर रहे थे.

 

सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक पहले नंबर पर हैं. इमाम उल हक उनके भतीजे हैं. 2018 में डेब्यू के बाद से इमाम अब तक छह बार रन आउट हो चुके हैं. इसी रिकॉर्ड की चर्चा करते हुए शास्त्री ने कहा कि इंजमाम रन आउट होते थे. आज इमाम उल हक रन आउट हुए. उन्होंने गावस्कर से पूछा कि डज इट रन इन द फैमिली? इस पर गावस्कर ने छूटते ही जवाब दिया- नो बिकाउज फैमिली कैन नॉट रन.

इस मैच में पाकिस्तान को पहले 10 ओवर में ही दो झटके लगे. पहले बाबर आजम आउट हुए, फिर इमाम उल हक भी सस्ते में निबट गए. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सौद शकील ने पाकिस्तान को संभाला.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ravi shastri and sunil gavaskar commentary imam ul haq run out ind vs pak champions trophy 2025
Short Title
द फैमिली कैन नॉट रन, इमाम उल हक के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने क्या कह दिया!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imam Ul Haq Run Out
Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs Pak: 'द फैमिली कैन नॉट रन', इमाम उल हक के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने इंजमाम के परिवार को क्या कह दिया!

Word Count
308
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में जब पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, तब टीवी पर रोचक कमेंट्री सुनने को मिली. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
SNIPS title
द फैमिली डज नॉट रन, इमाम उल हक के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने क्या कह दिया!