डीएनए हिंदी: T20 World Cup 2022 के सुपर 12 की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. सुपर 12 में सभी टीमें एक दूसरे से बढ़कर हैं और कोई भी किसी भी टीम को हराने का दम रखती है. ऐसे में ये बात जरूर होती है कि इन सब में सबसे मजबूत टीम कौन है और सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन हैं. अगर बात गेंदबाजों की हो तो मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में इस समय के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेल रहे हैं तो पाकिस्तान के शाहिन अफरीदी की रफ्तार और स्विंग की चर्चा हर क्रिकेट गली में हो रही है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ को इनमें से कोई भी ज्यादा खतरनाक नजर नहीं आता.
सुपर 12 की टीमें हुई तय, जानें भारत के ग्रुप में कौन-सी टीमों ने किया क्वालीफाई
न्यजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सुपर 12 के मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड पर बात करते हुए राशिद लतीफ ने न्यूजीलैंड के लॉकी फॉर्गुशन (Lucky Ferguson) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे खतरनाक बताया. ये बात को साबित करने के लिए उन्होंने जो आंकड़े दिए उसे जानकर आप भी कहेंगे कि लॉकी से खतरनाक कोई नहीं है. लॉकी फॉर्गुसन ने शुरुआती पावरप्ले ओवर में सिर्फ 6.86 की इकॉनमी से 15 विकेट झटके हैं.
T20 World Cup IND vs PAK: मेलबर्न की पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
राशिन ने ये भी बताया कि अगर पिच में थोडी से नमी रहती है और तेंज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है तो भारतीय गेंदबाजों से खतरनाक गेंदबाद कोई नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनके पास भुवनेश्वर कुमार हैं, मोहम्मद शमी है और अर्शदीप सिंह भी है जो स्विंग मिलने पर क्या कर सकते हैं सभी जानते हैं. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को स्विंग विकेट मिली और उन्होंने अफ्रीकी टीम की कमर ही तोड़ दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न शाहीन न स्टार्क, ये है T20 World Cup 2022 का सबसे खतरनाक गेंदबाज