डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया से हारकर भी जीत गया. क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाली अफगानिस्तान ने असल मायने में ऑस्ट्रेलिया जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम के छक्के छुड़ा दिए और एक बार फिर सभी को याद दिलाया कि हम किसी से कम नहीं. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज, जादरान और नायब ने अच्छी पारियां खेली और टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आए, लेकिन इस मैच के असली हीरो रहे राशित खान, जिन्होंने साबित कर दिया कि क्यों वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं.

राशिद के डर से कांपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

राशिद की बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैदान पर कांपते हुए दिखे और हर गेंद फेंकने से पहले उनके चेहरों पर डर साफ दिखाई दिया. राशिद खान ने क्रीज पर आते ही ऑस्ट्रेलिया की ऐसी धुनाई की, जो उसके बॉलर अब शायद ही कभी भूलेंगे. 15वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद क्रीज पर आए. इस ओवर के खत्म होने तक अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 106 रन था और जीत के लिए अभी भी 30 गेंद पर 63 रन चाहिए थे. अफगानिस्तान के फैंस उम्मीद खो चुके थे. लेकिन राशिद जब तक क्रीज पर हैं तब तक कुछ भी हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 4 रन से हारी अफगानिस्तान, जीता लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल

खेली ऐतिहासिक पारी

राशिद ने महज 23 गेंदों पर 48 रन बनाए और वो अंत तक लड़ते रहे. आखिरी ओवर में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हाथ-पैर फुला दिए. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 22 रन चाहिए थे और राशिद ने दो चौके, एक छक्का लगाया. मैच जिताने की उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी. राशिद ने आज 209 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए अपनी पारी में 4 छक्के व 3 चौके जड़े.

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ICC का नया नियम, आसान भाषा में समझें 10 ओवर का गणित

बस जीत गया ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी मुश्किल से अफगानिस्तान को हराया. वो पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बना सकी और सिर्फ 4 रन से ही मैच जीत पाई. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए आज अफगानिस्तान को 106 रन पर रोकना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी. नेट रनरेट अब उसे बड़ा दर्द देने वाला है. क्योंकि इंग्लैंड ने अगर श्रीलंका को 5 नवंबर को हरा दिया तो ऑस्ट्रेलिया का पैकअप निश्चित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rashid khan heroic 48 runs innings in aus vs afg t20 world cup 2022 watch australia vs afghanistan highlights
Short Title
राशिद खान ने फुलाए कंगारुओं के हाथ-पैर, 48 रन जिंदगी भर नहीं भूलेगा ऑस्ट्रेलिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rashid khan in aus vs afg t20
Caption

rashid khan in aus vs afg t20

Date updated
Date published
Home Title

राशिद खान ने फुलाए कंगारुओं के हाथ-पैर, 48 रन जिंदगी भर नहीं भूलेगा ऑस्ट्रेलिया