SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का धामकेदार आगाज 22 मार्च को हो चुका है. 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. इस मैच में केकेआर को पछाड़कर आरसीबी ने सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है. अब फैंस की नजर सीजन के दूसरे मुकाबले पर है. ये मुकाबला हाई बोल्टेज मैच होने वाला है. आज दोपहर 3.30 PM से 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और आईपीएल की पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होगी.
किसके पक्ष में रहेगी पिच
ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. इसलिए इस लेख में हम हैरदाबाद कि पिच और आज वहां कैसा मौसम रहेगा इसके बारे में जानेंगे. इस पिच पर बल्लेबाज बैटिंग करना काफी पसंद करते हैं. यहां बैटर को काफी मदद मिलती है. इसलिए माना जा रहा है ये मुकाबला हाईस्कोरिंग मुकाबला हो सकता है. इस पिच पर शुरुआत में नई गेंद से गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां पर अभी तक कुल 77 आईपीएल मैच खेल जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Highlights: आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, आईपीएल 2025 में जीत से किया आगाज
क्या कहते है इस मैदान के रिकॉर्ड
इन 77 मैचों में से एक मैच ऐसा था जिसका कोई परिणाम नहीं निकला था. वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं. दूसरी तरफ चेस करने उतरी टीम ने इस मैदान पर 42 मैचों में जीत दर्ज की है. इस रिकॉर्ड के अनुसार ये पिच चेस करने के लिए बढ़िया साबित हो सकती है. मौसम की बात करें तो फिलहाल अभी हैदराबाद में बारिश की कोई संभवना नहीं हैं. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स से उसे एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

SRH vs RR
SRH vs RR: हैदराबाद की पिच किसका देगी साथ, गेंदबाज या बल्लेबाज कौन उठाएगा फायदा, जानें वेदर और Pitch Report