डीएनए हिंदी: आईपीएल ऑक्शन से पहले राजस्थान ने कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. जिसमें जेसन होल्डर, ओबेद मकॉय जैसे विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जो रूट ने पहले ही आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था. वहीं संजू सैमसन की अगवाई वाली टीम ने लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन का भी साथ छोड़ दिया है. मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को रिटेन किया गया है. वर्ल्ड कप में जॉस बटलर के बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद फ्रैंचाइजी ने उन पर भरोसा बरकरार रखा है. पिछले कई साल से राजस्थान से जुड़े रहे रियान पराग को भी रिटेन किया गया है. पराग अभी तक राजस्थान के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने धमाल मचाया हुआ है, जिसे देखते हुए उन्हें रिटेन किया गया होगा.

यह भी पढ़ें: धोनी खेलेंगे IPL 2024 और चेन्नई सुपर किंग्स की संभालेंगे कमान, खुद फ्रेंचाइजी ने लगाई मुहर

संजू के हाथ में कमान

टीम की कमान एक बार फिर संजू सैमसन के हाथों में होगी. यशस्वी जायसवाल और ध्रूव जुरेल ने पिछले सीजन गदर काट दिया था. वे एक बार फिर पिंक जर्सी में दिखेंगे. अनुभवी स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और आर अश्विन भी रिटेन किए गए हैं. राजस्थान ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड कर आवेश खान को टीम के साथ जोड़ा गया है. आईपीएल के उद्घाटन सीजन की विजेता रही राजस्थान की टीम को 16 साल से ट्रॉफी का इंतजार है.

ऐसा रहा पिछले सीजन राजस्थान का प्रदर्शन

राजस्थान ने आईपीएल 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. पांच मैचों में चार मुकाबले अपने नाम कर टीम प्लेऑफ की ओर बढ़ रही थी. हालांकि इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई. अगले 9 मैचों में टीम 3 ही जीत दर्ज कर पाई और पांचवें स्थान पर रही. आईपीएल 2022 में यह टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने उनके ट्रॉफी का इंतजार बढ़ा दिया था. राजस्थान की टीम पिछेल कुछ सीजन से मजबूत टीम के रूप में उभरी है. ऐसे में आगामी ऑक्शन में वे खुद को और मजबूत करने उतरेंगे. 

रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रूव जुरेल, रियान पराग, डोनेवन फेरेरा, कुणाल राठौर, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ऐडम जैम्पा, आवेश खान (ट्रेड किए गए).

रिलीज किए गए खिलाड़ी: जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Royals Squad IPL 2024 retained and Released Players List Sanju Samson Ashwin Buttler Joe Root
Short Title
संजू सैमसन की टीम ने अश्विन को किया रिलीज, तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी दिखाया बा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Royals
Caption

Rajasthan Royals

Date updated
Date published
Home Title

संजू सैमसन की टीम ने अश्विन को किया रिलीज, तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता

 

 

Word Count
450