करीब दो दशक तक टीम इंडिया की 'दीवार' बने रहे राहुल द्रविड़ की गिनती क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कोचिंग में भी सफल रहे. हाल ही में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जितवाया था. अब उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ का टीम इंडिया में सेलेक्शन हो गया है. 18 साल के समित अंडर-19 लेवल पर धमाल मचाने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए उनको भारतीय टीम में शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें: 'कंगाल' पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए निकाला अजीबोगरीब हल, जानकर चौंक जाएंगे 


BCCI ने 31 अगस्त (शनिवार) को अंडर-19 टीम का ऐलान किया. समित द्रविड़ को वनडे और चार दिवसीय दोनों टीमों में चुना गया है. वह पहली बार अंडर-19 लेवर पर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. पुडुचेरी में पहले तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों चार दिवसीय मैच चेन्नई में होने हैं.

समित हाल ही में महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे. वह करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे. समित को मैसूर वॉरियर्स ने ऑक्शन में 50 हजार रुपये में खरीदा था. समित तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वह कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा वह इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर के खिलाफ KSCA XI का हिस्सा रहे थे.

वनडे सीरीज के लिए भारत का अंडर-19 स्क्वॉड: 

मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उप-कप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युद्धजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद एनान.

चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत का अंडर-19 स्क्वॉड: 

सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगलिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Rahul Dravid Son Samit Selected in India Under 19 Squad for Australia Series
Short Title
राहुल द्रविड़ के बेटे समित का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Dravid Son Samit Selected in India Under 19 Squad for Australia Series
Caption

राहुल द्रविड़ के बेटे समित 18 साल के हैं.

Date updated
Date published
Word Count
417
Author Type
Author