डीएनए हिंदी: मंगलवार को भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 90 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. ये भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की लगातार दूसरी क्लीन स्वीप जीत है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 385 रन बनाए. जिसमें भारत के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे अधिक 112 रन की पारी खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपना शतक पूरा किया और हार्दिक पंड्या (Rohit Sharma) ने अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने वाले शुभमन गिल ने कोच को इंटरव्यू दिया. इस दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम पर बने ड्रेसिंग रुम के बारे में चर्चा हुई तो कोच का रिएक्शन देखने लायक था.
गिल ने राहुल द्रविड़ के नाम पर बने ड्रेसिंग रूम के बारे में बात करते हुए जब पूछा की आपको कैसा लगता है. तब कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "बहुत अच्छा लगता है. इतने सालों में मुझे इतने सारे लोगों से मिले प्यार के लिए मैं आभारी हूं. इस देश में इस खेल को खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपको जो प्यार मिला है वह अविश्वसनीय है और मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास प्रतिभा है." क्रिकेट खेलने के लिए और लंबे समय तक ऐसा करने में सक्षम रहा. मुझे कई बार थोड़ा शर्मिंदगी भी महसूस होती है. लेकिन बहुत आभारी महसूस करता हूं."
— cricket fan (@cricketfanvideo) January 25, 2023
इस वीडियो को बीसीसीआई टीवी की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है. इस दौरान गिल और राहुल ने और भी कई मुद्दों पर बात की. गिल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का शानदार फॉर्म जारी रहा. यहां भारतीय टीम एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारी है. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को भी टीम इंडिया ने 90 रन से मात दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 पर ढेर हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभमन गिल ने पूछा, अपने नाम के ड्रेसिंग रूम में आकर कैसा लगा, राहुल द्रविड़ का रिएक्शन देखिए