डीएनए हिंदी: क्रिकेट की दुनिया में आपने कई अजीबोगरीब रनआउट देखे होंगे. कभी बल्लेबाज डाइव मारते हुए आउट हुआ तो कभी लड़खड़ाते हुए क्रीज तक पहुंचने के चलते. लेकिन वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज ने अपना विकेट जिस अंदाज में दिया है उसे देख आपका सिर चकरा जाएगा. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज टीम के सबसे अनफिट माने जाने वाले प्लेयर रहकेम कॉर्नवाल हैं, जो अपनी लापरवाही के कारण रन आउट हो गए. कॉर्नवाल, बॉल फील्डर के करीब होने के बावजूद धीरे-धीरे ऐसे जॉगिंग करते नजर आए, जैसे वो क्रिकेट नहीं खेल रहे बल्कि पार्क में टहलने आए हैं. उनकी इस हरकत का अब सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है
दरअसल, वर्तमान में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 चल रही है और इसमें दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाडी़ खेल रहे हैं. ऐसी ही एक टीम बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से रहकीम कॉर्नवाल खेल रहे हैं. 30 साल के कॉर्नवाल अपने 143 किलों के वजन के चलते ठीक से दौड़ना तो दूर चल भी नहीं पाते हैं, जिसके चलते वे बड़ी लापरवाही से एक मैच में रनआउट हुए हैं.
Tonight's @BetBarteronline magic moment is the run out of Rahkeem Cornwall that set the Saint Lucia Kings off on a fantastic PowerPlay! #CPL23 #SLKvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #BetBarter pic.twitter.com/HgDtLWTjmK
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2023
यह भी पढ़ें- WI से हार के बाद आयरलैंड को हल्के में न ले टीम इंडिया, ये खिलाड़ी खराब कर सकते हैं खेल
सोशल मीडिया पर वायरल है रन आउट का वीडियो
सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेल रही बारबाडोस रॉयल्स की की कॉर्नवाल कुछ इस लापरवाही से आउट हुए कि जिसने भी उन्हें देखा वो ठहाके मार कर हंसने लगा. बता दोें कि यह मैच बारबाडोस रॉयल्स 54 रनों के बड़े अंतर से हारी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कॉर्नवाल के रनआउट की ही है.
यह भी पढ़ें- 15 साल में पिच पर 510 किलोमीटर दौड़ चुके हैं किंग कोहली, भागकर ही बना डाला रनों का पहाड़
लापरवाही में आउट हुए कॉर्नवाल
कॉर्नवाल ने पहली गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ शॉट मारा और गें फील्डर क्रिस सोल के हाथ से गेंद फसल गई ऐसे में कॉर्नवाल और काइल मेयर्स रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन तब तक थ्रो आ चुका था और कॉर्नवाल तेज नहीं भाग पाए. कॉर्नवाल रन लेने के लिए भी ऐसे भाग रहे थे मानो जॉगिंग करने निकले हों, नतीजा ये कि वो आउट हो गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शर्मनाक तरीके से रन आउट हुआ बल्लेबाज तो सोशल मीडिया पर बना मजाक, देखें वीडियो