न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला गया. जिसमें श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को करीब मुकाबलें में मात दे दी. मगर इस मैच में रचिन रविंद्र ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. उनकी पारी देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.
क्योंकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने रचिन रविंद्र पर दांव चला था. 219 रनों का पीछा करते हुए रचिन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. मगर टीम को जीत के दहलीज के पार नहीं ले जा सके.
श्रीलंका के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
रनों का पीछा करते हुए रचिन रविंद्र ने 39 गेंदों पर 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रचिन ने टिम रॉबिन्सन के साथ मिलकर 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम बड़ी आसानी से ये टारगेट हासिल कर लेगी.
लेकिन इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हमला बोल दिया और 20 ओवर में सिर्फ 211 रन के स्कोर पर रोक दिया. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम 7 रनों से मुकाबला हार गई.
कुशल परेरा ने जड़ा साल 2025 का पहला शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 42 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. मगर कुशल परेरा क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने 46 गेंदों पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
उनके अलावा श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. असलंका ने 24 गेंदों पर 46 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 छक्के और सिर्फ 1 चौका जड़ा. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ कर दिया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रचिन रविंद्र के बल्ले से स्टेडियम में आया चौके-छक्कों का तूफान, IPL 2025 से पहले CSK के फैंस में दौड़ी खुशी की लहर