डीएनए हिंदी: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट पारी और 32 रनों से हार गई थी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस हार से साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत की उम्मीदों को करारा झटका लगा था. पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में से एक करार दे दिया. वॉन के इस बयान पर जमकर बवाल मचा था. कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर उनके बयान से सहमत भी दिखे थे. लेकिन दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने पूर्व अंग्रेज कप्तान को करारा जवाब दिया है.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "माइकल वॉन ने पहले टेस्ट के बाद बयान दिया था कि भारत सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है. हां, हमने कई सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. हम खुद को क्रिकेट का पावरहाउस कहते हैं. लेकिन हमारी टेस्ट टीम बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने वाली दुनिया की सबसे बेस्ट टीमों में से एक रही है. हमने कई बड़े मैच जीते हैं."

'वॉन का बयान सुनकर हंसी आई'

अश्विन ने आगे कहा, "वॉन के बयान के बाद, अपने ही देश के ही कई एक्सपर्ट्स सवाल उठाने लगे कि क्या भारत सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है. सच कहूं तो मुझे हंसी आई. आप खुद कल्पना कीजिए. बस सिचुएशन को उलटकर देखें. साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. अगर साउथ अफ्रीकी टीम सेंचुरियन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती, तो क्या ऐसा कोई मौका नहीं था कि वे 65 रन पर ऑल आउट हो जाते? हमारी टीम ने 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. पर विराट और श्रेयस की साझेदारी ने हमें ढेर होने से बचा लिया. लिहाजा, क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में बड़ा अंतर है. भारत जैसे देश में, जहां हर कोने में क्रिकेट को लेकर बात की जाती है और इस खेल को धर्म माना जाता है, मुझे लगता है कि हम बहुत अधिक आलोचना करते हैं और बेकार की बातों में उलझ जाते हैं. ये लोग हमें इन्हीं बातों में उलझाते रहते हैं."

वॉन ने उड़ाया था भारतीय टीम का मजाक

वॉन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ के एक सवाल के जवाब में फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा था, "उन्होंने हाल के दिनों ज्यादा कुछ नहीं जीता है. मुझे लगता है कि वे (सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम) हैं. वे कुछ भी नहीं जीते हैं. आखिरी बार कब उन्होंने कुछ जीता था? उनके पास मौजूद टैलेंट और स्किल सेट को देखते हुए मुझे लगता है, उन्हें और ज्यादा हासिल करना चाहिए था."

यह भी पढ़ें: हुक्का पीते दिखे एमएस धोनी, कैप्टन कूल के वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
R Ashwin Slams Former England Captain Michael Vaughan for calling Team India Underachieving Side
Short Title
अश्विन ने माइकल वॉन को दिया करारा जवाब, अंग्रेज खिलाड़ी ने भारत को बताया था सबसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
R Ashwin Slams Former England Captain Michael Vaughan for calling Team India Underachieving Side
Caption

अश्विन- वॉन का बयान सुनकर हंसी आई

Date updated
Date published
Home Title

अश्विन ने माइकल वॉन को दिया करारा जवाब, अंग्रेज खिलाड़ी ने भारत को बताया था सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम

 

Word Count
477
Author Type
Author