ICC ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग अपडेट कर दी है, जिसमें आर अश्विन को बड़ा फायदा पहुंचा है. टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट में फिर से दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने हमवतन जसप्रीत बुमराह को पछाड़ नंबर एक की कुर्सी हासिल की. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 10 पारियों में 26 विकेट झटके थे.
छठी बार नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने अश्विन
37 साल की उम्र में भी अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचा रहे अश्विन ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में छठी बार अपनी बादशाहत कायम की है. वह नवंबर 2015 में पहली बार दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने थे. वहीं इस साल जनवरी में भी वह टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में टॉप पर बने हुए थे. धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने 9 विकेट चटकाया और फिर से टेस्ट में नंबर एक का ताज हासिल कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी 5 विकेट झटके थे.
जसप्रीत बुमराह से छिना ताज
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ताजा रैकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की वजह से अब वह गेंदबाजों की टेस्ट रैकिंग में दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. बुमराह ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धाकड़ प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें रांची में खेले गए चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था. माना जा रहा है कि इस वजह से उन्हें टेस्ट रैकिंग में नुकसान उठाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 6 विकेट झटक अपने कैरियर की बेस्ट रैकिंग हासिल की है. कुलदीप यादव ने भी 15 स्थान की छलांग के साथ करियर बेस्ट 16वां स्थान हासिल किया है.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का जलवा
टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बड़ी छलांग लगाई है. कप्तान रोहित पांच पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं यशस्वी ने रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़ आठवां स्थान हासिल किया है. शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैकिंग 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं. केन विलियमसन नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके बाद जो रूट और बाबर आजम क्रमश: दूसरे और तीसरी स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: 'ऐसे स्वार्थी समाज में किसी और के हित के बारे...' R Ashwin ने दिया Rohit Sharma पर बड़ा बयान
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने Ashwin, Bumrah से छिना ताज