डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप (World Cup 2023) के 32वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें पुणें में आमने सामने हैं. पूरे वर्ल्डकप में अपने बल्ले से तहलका मचाए क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में भी शतक जड़ दिया है. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज का इस वर्ल्डकप में यह चौथा शतक है. वह वर्ल्डकप में चार शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले कुमार संगाकार और रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया था. यही नहीं इस पारी के दौरान डिकॉक ने 500 रन भी पूरे किए. वह किसी वर्ल्डकप में 500 रन बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल का हुआ एक्सीडेंट, वर्ल्डकप के इतने मैचों से हुए बाहर
जैक कैलिस को छोड़ा पीछे
वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर जैक कैलिस के नाम था. उन्होंने 2007 वर्ल्डकप में 9 पारियों में 485 रन बनाया था. डिकॉक ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है. पुणे में 116 गेंद पर 114 रन की पारी खेल डिकॉक इस वर्ल्डकप की 7 पारियों में 77.86 की अद्भुत औसत से 545 रन बना चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खतरे में
किसी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 2003 वर्ल्डकप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे. इस बार वर्ल्डकप में उनका यह रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. डिकॉक उनसे सिर्फ 130 रन दूर हैं. अभी डिकॉक कम से कम 4 मैच खेलने वाले हैं और उनकी फॉर्म को देखते हुए कुछ भी नहीं कहा जा सकता. वहीं एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 2019 वर्ल्डकप में पांच शतक ठोक दिए थे. उनके रिकॉर्ड के भी पीछे डिकॉक पड़े हुए हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने में तीसरे नंबर पर पहुंचे
डिकॉक ने इस वर्ल्डकप में चार शतक लगाकर अपने वनडे करियर के शतकों की संख्या 21 पहुंचा दी है. वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने में हर्शल गिब्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. डिकॉक से आगे अब सिर्फ एबी डिविलियर्स (25 शतक) और हाशिम अमला (27 शतक) हैं.
हालांकि डिकॉक ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह वर्ल्डकप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में डिविलियर्स और अमला के रिकॉर्डस् सुरक्षित नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्विंटन डिकॉक ने World Cup 2023 में चौथा शतक जड़ा, जानें कौन कौन से रिकॉर्ड हुए ध्वस्त