डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के 16वें मुकाबे में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने शादाब खान (Shadab Khan) की कप्तानी वाली इस्लामाबाद युनाइटेड को 110 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बनाए. 201 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में इस्लामाबाद की पूरी टीम 90 रन पर ढेर हो गई. इस तरह लाहौर कलंदर्स ने लगातरा दूसरा मुकाबला जीत कर अंक तालिका में पहले स्ठान पर कब्जा कर लिया.
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले ग्लेन मैकग्रा ने खोले कई राज़, बताई ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी गलती
राशिद ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट
इस मुकाबले में राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अपना फेवरेट शॉट दिखाया और गेंद को 99 मीटर दूर भेज दिया. फखर जमान को बोल्ड करने वाले टॉम करन की गेंद पर राशिद खान ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाया. उन्होंने अपनी 18 रन की पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. राशिद की पारी की बदौलत टीम 200 के आंकड़े को छूने में सफल रही लेकिन इस मैच की सबसे खास पलों में राशिद खान को वो छक्का रहा.
.@rashidkhan_19's helicopter shot takes flight in Lahore! 🚁
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2023
That travelled 9️⃣9️⃣ metres 🤯#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvIU pic.twitter.com/bclTlD4wh9
लाहौर कलंदर्स की ओवर से अब्दुल्ला शफिक ने 45 रन की पारी खेली तो फकर जमान ने 23 गेंदों में 36 और सैम बिलिंग्स ने 23 गेंद में 33 रन की पारी खेली. सिकंदर राजा 10 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई कां आंकड़ा पार नहीं कर सका लेकिन फिर भी टीम 200 के आंकड़े को छूने में कामयाब रही. इस्लामाबाद युनाइटेड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और पूरी टीम 90 रन पर ढेर हो गई. राशिद खान ने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PSL 2023: पाकिस्तान में चला धोनी का हेलीकॉप्टर, देखती रह गई जनता और सोचते रह गए खिलाड़ी