डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 में आज मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से होगा. दोनों टीमों ने अपने आखिरी मुकाबलों में जीत हासिल की है. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की टीम पेशावर जाल्मी को हराया था तो मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस्लामाबाद युनाइटेड को मात देकर अपने प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा था. मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के प्लेऑफ्स में जगह बना ली है तो क्वेटा को अगले दौर में पहुंचने के लिए जीत के साथ पेशावर जाल्मी की हार की दुआ भी करनी होगी. ये मुकाबले भारत में भी लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: टिकनर की आंधी में उड़ा श्रीलंका का टॉप ऑर्डर, न्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च टेस्ट में दमदार वापसी
भारत में कब और कहां देखें QTG vs MS Live
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) का 28वां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस मैच में मोहम्मद नवाज की अगुवाई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस आमने-सामने होंगी. भारत में इस मैच को शाम 7.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पीएसएल 2023 के प्रसारण अधिकार हैं. सोनी और सोनी सिक्स HD चैनल पर भारत में इस लीग का सीधा प्रसारण होगा. सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर भी इस मैच को लाइव देखा जा सकता है.
PSL 2023 के लिए मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), शान मसूद, राइली रूसो, डेविड मिलर, कायरन पोलार्ड, खुशदिल शाह, अकीला होसेन, उस्मा मीर, समीन गुल, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, उस्मान खान, अराफात मिन्हास, मोहम्मद सरवर, कार्लोस ब्रैथवेट, मोहम्मद इलियास और अनवर अली.
PSL 2023 के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम
जेसन रॉय, मार्टिन गुप्टिल, विल स्मीड, मोहम्मद हफीज, इफ्तिखार अहमद, उमर अकमल (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, आइमल खान, नजीबुल्लाह जादरान, उम्मेद आसिफ, सऊद शकील, कैस अहमद, ओडियन स्मिथ, नवीन-उल-हक, ओमेर यूसुफ, अब्दुल बंगालजई, नुवान तुषारा, मोहम्मद जाहिद और यासिर खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्वेटा को मिलेगी प्लेऑफ्स की टिकट या रिजवान की टीम उम्मीदों पर फेरेगी पानी?