डीएनए हिंदी: पीएसएल 2023 (PSL 2023) का खिताब लगातार दूसरी बार लाहौर कलंदर्स ने जीता है. ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के मालिकों की ओर से स्टाफ और खिलाड़ियों के लिई कई तरह के गिफ्ट की घोषणा की गई. पाकिस्तान की आर्थिक हालात काफी बुरे हैं और लगता है कि वहां के लोगों के लिए आईफोन किसी सपने की तरह है. स्टाफ के लिए आईफोन की घोषणा सुनते ही सब खुशी से झूम उठे और एक मेंबर के जश्न का तो वीडियो वायरल हो रहा है.
जीत के बाद हुई इनाम की बरसात
इससे पहले भी सीजन में लाहौर कलंदर्स के मालिकों ने प्लेयर ऑफ द मैच के लिए कई गिफ्ट बांटे थे जिनमें ब्रांडेड शूज से लेकर हेयर कट फ्री जैसे इनाम शामिल हैं. टाइटल जीतने के बाद खिलाड़ियों के लिए प्लॉट और टीम के स्टाफ के लिए आीफोन देने का ऐलान किया गया जिसके बाद खुशी देखने लायक थी.
यह भी पढ़ें: Pak Vs Afg: एशिया कप का बदला लेगी अफगानिस्तान या पाकिस्तान का रहेगा दबदबा, जानें कैसी है पिच
PSL के सबसे सफल कप्तान बने शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है. इसके साथ ही वह पीएसएल के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. वह पहले कप्तान हैं जिनकी टीम ने बैक टू बैक 2 सल ट्रॉफी जीती है. आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में शुरू हुए इस लीग क्रिकेट में कीरेन पोलार्ड, मार्टिन गुप्टिल जैसे सितारे खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार हैं राशिद खान, जानें भारत में कैसे देखें लाइव मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान की फटेहाली का सबूत, वीडियो में देखें आईफोन मिलने की खुशी में कैसे बेकाबू हुए स्टाफ मेंबर