डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हुए हैं और मौजूदा दौर में भी शाहीन अफरीदी जैसे पेसर हैं. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में 20 साल के एक गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी है. मुल्तान सुल्तान के इहसानुल्लाह ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेले मुकाबले में 5 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी फेंका है. इसमें से एक गेंद तो उन्होंने 150.3 (kmph) की रफ्तार से फेंकी. सोशल मीडिया पर इस नई पेस सनसनी की जमकर चर्चा हो रही है. 

Ihsanullah 5 wickets Against Quetta Gladiators
मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मुकाबले में इहसानुल्लाह की रफ्तार और पेस के सामने दिग्गज बल्लेबाज भी चकित रह गए. अपना पहला शिकार उन्होंने अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज सरफराज खान को बनाया. दूसरा विकेट जेसन रॉय का लिया और तीसरा विकेट पाकिस्तान के इन फॉर्म बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का विकेट लिया. इफ्तिखार उनकी स्पीड देखकर बिल्कुल हैरान रह गए थे. 

4 ओवर के स्पैल में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए और 12 रन दिए. इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है. इहसानुल्लाह ने चौछा विकेट उमर अकमल का और पांचवा विकेट नसीम शाह का लिया है. सोशल मीडिया पर इस नई पाकिस्तानी पेस सनसनी की काफी चर्चा हो रही है. 

यह भी पढ़ें: पुजारा खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, कभी मां की मौत से टूट गया था यह चट्टान जैसा खिलाड़ी, जानें वह किस्सा

मुल्तान सुल्तान ने आसानी से जीता मैच
इहसानुल्लाह  की गेंदबाजी के सामने पूरी क्वेटा की टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी. मुल्तान सुल्तान की टीम ने 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 111 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही अब मुल्तान सुल्तान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारतीय बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान, लौट रहा कंगारू खेमे का सबसे खतरनाक गेंदबाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
psl 2023 Ihsanullah 5 wickets haul 150 speed in multan sultans vs quetta gladiators
Short Title
आ गया अगला शोएब अख्तर, 20 साल उम्र 150 की रफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Ihsanullah 5 wickets In PSL
Caption

 Ihsanullah 5 wickets In PSL

Date updated
Date published
Home Title

आ गया अगला शोएब अख्तर, 20 साल उम्र 150 की रफ्तार, दिग्गज भी इस पाकिस्तानी गेंदबाज के सामने थर्राए