डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के ऊपर शानदार गिफ्ट्स की भी बरसात हो रही है. लाहौर कलंदर्स ने अपने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बदले में आईफोन से लेकर प्लॉट और फ्री में साल भर के लिए जूते जैसी चीजें बांटी हैं. हारिस रउफ को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 3 विकेट लेने के लिए उनकी फ्रेंचाइजी के मालिक ने खास गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट के बाद जिस अंदाज में उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इनाम सुन खुशी के मारे बाल नोंचने लगे
हारिस रउफ के लिए इनाम का जैसे ही ऐलान हुआ खुशी के मारे गेंदबाज ने अपना सिर पकड़ लिया. ऐसा लग रहा है कि इनाम से वह काफी खुश थे और इसी खुशी में अपने बाल भी नोंचने लगे. लीग में हारिस रऊफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में अभी तक 7 विकेट लिए. क्वेटा के खिलाफ उनका अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा.
New iPhone 14 Winner - Qalandars City Plot - Another Prize added for Players #LQvQG #HBLPSL8 #sochnabemanahai #qalandarhum #QalandarsCity pic.twitter.com/z2g49w58tg
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 3, 2023
यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan और Yuzvendra Chahal की इंग्लिश सुन कहेंगे, भगवान बचा लो अब, देखें वीडियो
Rashid Khan को मिला आईफोन
राशिद खान को मैच में दो विकेट लेने के लिए फ्रेंचाइजी की ओऱ से आईफोन दिया गया है. हारिस रउफ को पूरे साल फ्रेंचाइजी की तरफ से फ्री में जूते मिलेंगे. इससे पहले सिकंदर रजा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान में प्लॉट अलॉट किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि कंगाल पाकिस्तान की हालत खिलाड़ियों को देने वाले तोहफे से समझी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ हॉटनेस में देती है अनुष्का-नताशा को मात, शादी के लिए कबूल किया था इस्लाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PSL 2023: जूते पाकर खुशी से पागल हुए हारिस रउफ, वीडियो में देखें कैसे अपने बाल नोंचने लगे