डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) को 12 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने बाबर आजम (Babar Azam) के धमाकेदार 64 रन और मोहम्मद हारिस (Mohammad Harish) के 34 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद के लिए एलेक्स हेल्स (Alex Hales) और सोहेब मकसूद ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका और शाबाद खान की अगुवाई वाली टीम सिर्फ 171 रन बना सकी. इस जीत के सात पेशावर जाल्मी ने दूसरे एलिमिनेटर में जगह बना ली है जहां उनका मुकाबला शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स से मुकाबला होगा. 

ये भी पढ़ें: Nepal Vs UAE के मैच में उमड़ी जनता, तस्वीरें देख कहेंगे यहां तो वर्ल्ड कप से भी ज्यादा दर्शकों की भीड़

इस मुकाबले में इस्लामाबाद के कप्तान शाबाद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पेशावर जाल्मी की ओर से सैम आयूब और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. 6 ओवर में टीम का स्कोर 77 पहुंच चुका था लेकिन आयूब पवेलियन लौट चुके थे. हसीबुल्लाह खान ज्यादा देर नहीं टिक सके और15 रन बनाकर शाबाद खान का शिकार हो गए. मोहम्मद हारिस ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 2 छक्के और तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए. बाबर आजम 39 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने टी20 में 9000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया. वह क्रिस गेल से तेज टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर ने सिर्फ 245 पारियों में 9000 रन के आंकड़े को छूआ है जबकि गेल ने इसके लिए 249 पारियां ली थी. बाबर और हारिस की पारियों की बदौलत पेशावर जाल्मी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाने में सफल रही. 

इस्लामाबाद युनाइटेड PSL 2023 से बाहर

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद युनाइटेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. इसके बाद एलेक्स हेल्ह और सोहेब मकसूद ने शानदार साझेदारी की. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए.दोनों को आमिर जमाल ने आउट किया. एलेक्स हेल्स 37 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए तो मकसूद ने 48 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. दोनों के आउट होने के बाद शाबाद खान के अलावा और कोई बल्लेबाज पिच पर टिककर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और टीम 12 रन दूर रह गई. हार के साथ पाकिस्तान सुपर लीग 2023 से इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम बाहर हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
psl 2023 babar azam breaks chris gayle record islamabad united vs peshawar zalmi alex hales shadab khan
Short Title
बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, अपनी तूफानी पारी से पेशावर जाल्मी को पहु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
psl 2023 babar azam breaks chris gayle record islamabad united vs peshawar zalmi alex hales shadab khan
Caption

psl 2023 babar azam breaks chris gayle record islamabad united vs peshawar zalmi alex hales shadab khan

Date updated
Date published
Home Title

बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, अपनी तूफानी पारी से पेशावर जाल्मी को पहुंचाया खिताब के करीब