डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज कीरेन पोलार्ड मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेल रहे हैं. लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर(LQH Vs MS Qualifier) में उन्होंने 34 गेंदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 6 छक्का भी लगाया. विस्फोटक बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा उनके आउट होने की हो रही है. दरअसल पोलार्ड को हारिस रउफ ने आउट किया. रउफ ने उन्हें आउट करने के लिए 154 kph रफ्तार से गेंद फेंकी.
ट्विटर पर छा गई हारिस रउफ की गेंद
कीरेन पोलार्ड की दमदार पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. पोलार्ड ने शाहीन शाह अफरीदी की भी अच्छी धुनाई की और उनके एक ओवर में 20 रन कूट डाले. हारिस रउफ की 154 केपीएच की गेंद के सामने वह पूरी तरह से चूके और रॉकेट जैसी रफ्तार से गेंद ने स्टंप्स बिखेर दिए.
154 kph Scorcher By Haris Rauf To Dismiss Kieron Pollard...🥵😍❤#HarisRauf #LQvsMS #HBLPSL8 pic.twitter.com/GmRSctrj8O
— Umer Farooq (@UmerFarooq12101) March 15, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले विराट कोहली की टीम को बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ यह तूफानी खिलाड़ी
हारिस रउफ की इस गेंद की हर ओर चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर उनकी गेंद की स्पीड ने तहलका मचा दिया है.
"Ihsanullah is ready to take Haris rauf's place"pic.twitter.com/ioCLBUOpOW
— Husnain (@Husnain__95) March 15, 2023
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, ये तूफानी खिलाड़ी लेगा जगह?
सोशल मीडिया पर कीरेन पोलार्ड की पारी की तारीफ हो रही है लेकिन जिस अंदाज में उन्हें हारिस रउफ ने आउट किया है, वह सारी लाइमलाइट लूट ले गई.
LOOK AT THE PACE! 🤯
— Wisden (@WisdenCricket) March 15, 2023
Haris Rauf is absolutely box office 😍#PSL2023pic.twitter.com/gVzknaUCTe
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PSL: हारिस रउफ की रॉकेट जैसी गेंद से विकेट उखड़ कर गिरी, देखें कैसे हक्के-बक्के रह गए कीरेन पोलार्ड