डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का दसवां सीजन आज यानी 02 दिसम्बर से शुरू हो रहा है. उद्घाटन मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच शाम 8 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा. पीकेएल 10 के पहले ही दिन डबल हेडर मुकाबला होगा. रात 9 बजे से यू मुम्बा और यूपी योद्धा की टीमें भिड़ेंगी. अगर आप पीकेएल 2023 के मुकाबले स्टेडियम से लाइव देखना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हैं. आपको पीकेएल 10 के टिकट से जुड़ी सारी जानकारी यहां मिलेगी.
यह भी पढ़ें: PKL कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव, यहां जानें सभी डिटेल्स
इतने में मिल जाएगा पीकेएल टिकट
पीकेएल टिकट की बात करें तो नॉर्मल टिकट 450 से 750 के बीच आता है. वहीं VIP टिकट 2500 से 3500 के बीच मिलेगा. समय-समय पर पीकेएल और उसके टिकेटिंग पार्टनर्स ऑफर निकालते रहते हैं. ऐसे में अगर आप लगातार नजर बनाए रखेंगे, तो आपको ये टिकट सस्ते भी पड़ सकते हैं. इसमें कॉम्बो डील या स्पेशल पैकेज भी मिल सकता है.
यहां से खरीद सकते हैं ऑनलाइन टिकट
पीकेएल का दसवां सीजन धमाकेदार रहने वाला है. ऐसे में जब आपके शहर में पीकेएल का कारवां पहुंचेगा, तो हो सकता है कि आउटलेट से टिकट मिलना मुश्किल हो. इससे बचने का सबसे आसान उपाय है आप घर बैठे क्यों ना टिकट खरीद लें? पीकेएल 10 का टिकटिंग पार्टनर BookMyShow है. आप इसके वेबसाइट पर जाकर टिकट आसानी से खरीद सकते हैं. आप अपने पसंदीदा सीट का भी चयन कर सकते हैं.
वहीं पीकेएल टीमों के वेबसाइट पर भी टिकट मिल जाते हैं. अगर आप किसी खास टीम के फैन हैं और उस टीम के पूरे सीजन के मैच देखने के लिए पास खरीदते हैं तो आपको इसमें भारी छूट भी मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कितने की मिलेगी प्रो कबड्डी लीग की टिकट, जानें कहां से बुक करें ऑनलाइन टिकट