डीएनए हिंदी: शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के फाइनल (PKL Final) मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने पैंथर्स ने पहले सीजन के फाइनल में यू मु्म्बा (U Mumba) को हराकर खिताब जीता था. मुंबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंत में पैंथर्स ने पलटन को 33-29 से हराकर खिताब जीत लिया. दूसरी ओर पुनेरी पलटन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने कमाल का खेल दिखाया और रेडर्स को खुलकर रेड करने का मौका नहीं दिया.
🏆 🏆 🏆 🏆 🏆
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 17, 2022
🏆 Jaipur 🏆
🏆 Pink 🏆
🏆 Panthers 🏆
🏆 🏆 🏆 🏆 🏆
JAIPUR PINK PANTHERS ARE CROWNED CHAMPIONS OF SEASON 9 🙌#JPPvPUN #vivoProKabaddi #FantasticPanga #vivoPKL2022Final #JaipurPinkPanthers #vivoProKabaddi2022Final #Champions pic.twitter.com/h2Fa7VeI24
मैच की शुरुआत से ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने बढ़त बनाए रखी और पलटन पर दबाव बना के रखा. पहले हाफ के बाद पलटन का स्कोर 12 था तो पैंथर्स उनसे दो अंक आगे थे. पहले हफ में पुनेरी पलटन सिर्फ 3 रेड प्वाइंट्स हासिल कर पाई थी. हालांकि टैकल में उन्होंने पैंथर्स से एक ज्यादा अंक हासिल किया था. दूसरे हाफ में पलटन के रेडर्स ने वापसी की और कुल 8 अंक हासिल किए. हालांकि इस बार उन्होंने डिफेंस में भी बेहतरीन पकड़ दिखाई लेकिन ज्यादा रेड प्वाइंट्स की कोशिश में कई महत्वपूर्ण अंक गंवा दिए. दूसरे हाफ में पैंथर्स ने 19 अंक हासिल किए तो पलटन ने सिर्फ 17 अंक बनाए.
FIFA World Cup 2022: Qatar में भी Croatia ने किया कमाल, Morocco को हराकर हासिल किया तीसरा स्थान
इस मुकाबले में रेडर्स पर इतना दबाव था कि कोई भी खिलाड़ी 6 से ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल नहीं कर सका. प्रो कबड्डी 2022 में सबसे ज्यादा रेड करने वाले अर्जुन देशवाल ने 6 रेड प्वाइंट्स हासिल किया तो सुनील कुमार ने अपना हाई 5 पूरा किया. पलटन के कप्तान पझल अत्राचली और अभिनेश नादराजन ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें रेडर्स का साथ नहीं मिली और टीम खिताब के करीब पहुंचकर भी जीत न सकी. ये जयपुर पिंक पैंथर्स का दूसरा प्रो कबड्डी खिताब है. इससे पहले उन्होंने सीजन 4 के फाइनल में जगह बनाई थी पटना पाइरेट्स ने उन्हें मात दी थी तो सीजन 1 में उन्होंने यू मुम्बा को हराकर खिताब जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पैंथर्स ने 8 साल के सूखे को किया खत्म, पलटन को हराकार दूसरी बार जीता खिताब