डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज 2 दिसंबर से होने जा रहा है. इसको लेकर फैंस की बीच अभी से काफी उत्साह भी देखने को मिल रही है. पीकेएल 10 के लिए आयोजकों ने 9 और 10 अक्टूकर नीलामी का आयोजन किया था, जिसमें सभी 12 टीमों ने अपनी टीम काफी मजबूत कर ली है. पीकेएल की एक बार की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली केसी ने भी कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, तो कुछ नए प्लेयर्स भी शामिल किए हैं. आइए जानते हैं कि दबंग दिल्ली की टीम साल 2022 में और साल 2023 में कैसी है. यहां पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट देखते हैं.
यह भी पढ़ें- PKL 10: कब शुरू होगा Pro Kabaddi 2023, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव, यहां जानें सभी डिटेल्स
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग 2023 के लिए अपने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं टीम ने सिर्फ अपने भरोसेमंद प्लेयर्स को ही रिटेन किया है. इस लिस्ट में नवील कुमार, मनजीत, अशीष नरवाल, सूरज पनवार और विशाल भारद्वाज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम हैं. इसके अलावा टीम ने पीकेएल 2023 नीलामी में कई स्टार खिलाड़ियों को अपने खेमें में शामिल भी किया है. ऐसा कह सकते हैं कि टीम ने साल 2022 यानी 9वें सीजन की तुलना में साल 2023 यानी 10वें सीजन के लिए अपनी आधी से ज्यादा टीम बदल दी है.
इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
प्रो कबड्डी लीग 2023 से पहले दबंग दिल्ली ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. टीम ने अपने खेमे से कृष्णा, दीपक, कृष्णा, विनय कुमार, विजय, मोहम्मद लिटन अली, तेजस पाटिल, रेजा कटौलिनेज़ाद, रवि कुमार, संदीप ढुल, अमित हूडा और अनिल कुमार जैसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सभी खिलाड़ियों के बदले टीम ने कई नए प्लेयर्स शामिल किए हैं. आइए उनपर भी एक नजर डालते हैं.
इन खिलाड़ियों को किया शामिल
प्रो कबड्डी लीग 2023 के लिए दबंग दिल्ली ने पीकेएल 10 नीलामी में अपने पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कई नए खिलाड़ी शामिल किए हैं. टीम ने विक्रांत, फेलिक्स ली, नितिन चंडेल, युवराज पांड्या और मोहित जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम इस बार काफी मजबूत दिख रही है और टीम के खिलाड़ी विपक्षी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी एक बार फिर टीम को चैंपियन बना सकते हैं.
पीकेएल 2023 के लिए दबंग दिल्ली केसी की टीम
नवीन कुमार, विजय, मनजीत, अशीष नरवाल, सूरज पनवार, विशाल भारद्वाज, सुनील, आशू मलिक, मीतू, नितिन चंडेल, बालासाहेब शाहाजी, आकाश पाराशर, विक्रांत, फेलिक्स ली, युवराज पांड्या और मोहित.
पीकेएल 2022 के लिए दबंग दिल्ली केसी की टीम
नवीन कुमार, मनजीत, आशु मलिक, आशीष नरवाल, सूरज पंवार, रवि कुमार, संदीप ढुल, अमित हूडा, विशाल भारद्वाज, अनिल कुमार, मोनू, दीपक, कृष्णा, विनय कुमार, विजय, मोहम्मद लिटन अली, आकाश, विजय, तेजस पाटिल और रेजा कटौलिनेज़ाद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pro Kabaddi के पिछले सीजन से कितनी बदल गई है दबंग दिल्ली की टीम, यहां देखें पूरी लिस्ट