डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के दसवें सीजन में दबंग दिल्ली के अभियान को करारा झटका लगा है. उनके कप्तान और स्टार रेडर नवीन कुमार चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. नवीन को 27 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ घुटने में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद से यह करिश्माई खिलाड़ी बाहर चल रहा था. दबंग दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए 'नवीन एक्सप्रेस' के पूरे सीजन से बाहर होने की जानकारी दी. उनकी गैरमौजूदगी में आशु मलिक बाकी बचे सीजन में कप्तानी जारी रखेंगे.
🚨 Update: Naveen express is ruled out of the season due to injury. We wish him a speedy recovery ❤️🩹 #DabangDelhi #HarDumDabang pic.twitter.com/ASOj3i92Gf
— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) January 11, 2024
घुटने की होगी सर्जरी
नवीन को चोट से उबरने के लिए घुटने की सर्जरी करानी होगी. उनके दाएं घुटने के लिगामेंट की सर्जरी होगी. दबंग दिल्ली ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि मैनेजमेंट नवीन के ट्रीटमेंट प्लान, थेरेपी और सर्जिकल प्रक्रिया पर करीबी नजर रखेगी. माना जा रहा है कि नवीन को पूरी तरह से ठीक होने में 6 महीने से ज्यादा समय लग सकते हैं.
चोट के कारण नवीन के बाहर होने पर दबंग दिल्ली के सीईओ दुर्गानाथ वागले ने कहा कि नवीन के रिहैब में हम उन्हें बेस्ट सुविधा देंगे. उन्होंने अपने में बयान में कहा, "नवीन एक बेहतरीन कप्तान और सालों से हमारी टीम की सफलता का अहम कारण रहे हैं. उनकी चोट हमारे लिए एक बड़ा झटका है. इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं. उनका लीडरशिप और शानदार प्रदर्शन हमेशा ही हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है और हम उनके रिहैब में बेस्ट सुविधा देंगे."
इस सीजन नवीन ने रचा था इतिहास
नवीन ने पीकेएल 10 में 6 मुकाबले और कुल 72 प्वाइंट हासिल किए. उन्होंने 71 प्वाइंट रेड से बनाए वहीं एक प्वाइंट उन्होंने टैकल के जरिए हासिल किया. इस सीजन नवीन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने पीकेएल 10 में 5 सुपर 10 और दो सुपर रेड भी लगाया.
बता दें कि दबंग दिल्ली की टीम 11 मैचों में 7 जीत के साथ फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि नवीन के बिना दिल्ली ने पिछले चारों मैच जीते हैं. आशु मलिक ने नवीन की कमी ज्यादा नहीं खलने दी है. उन्होंने बतौर कप्तान और रेडर जबरदस्त काम किया है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए दिनेश कार्तिक, यंग इंग्लिश क्रिकेटर्स को सिखाएंगे बल्लेबाजी के गुर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दबंग दिल्ली को लगा बड़ा झटका, नवीन कुमार पीकेएल 10 से हुए बाहर, घुटने की होगी सर्जरी