डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज 2 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबले से होगा. पीकेएल 10 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीकेएल 2023 की ओर तेजी से वक्त बढ़ रहा है और उतनी ही उत्साह भी देखी जा रही है. इस बीच दबंग दिल्ली केसी के स्टार रेडर नवीन कुमार अपनी टीम के साथ इस बार भी खेलने को लेकर काफी उत्सुक लग रहे है, जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है. 

यह भी पढ़ें- PKL 10: कब शुरू होगा Pro Kabaddi 2023, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव, यहां जानें सभी डिटेल्स

प्रो कबड्डी लीग 2023 में नवीन कुमार दबंग दिल्ली केसी के साथ अपना पांचवा सीजन खेलेंगे और इसको लेकर वो काफी उत्सुक भी है. उन्होंने कहा, "क्रिकेट के बाद ये उन लीगों में से एक है, जिसने 10 साल पूरे कर लिए हैं. हर साल रोमांचक नई प्रतिभाओं के आने और मौजूदा खिलाड़ियों के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से लगातार अच्छा कर रहा है. पीकेएल ने अपनी स्थापना के बाद से एक लंबा सफर तय किया है. इस दौरान 8 टीमों से 12 तक, 8 शहरों से 12 तक ये कबड्डी के खेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमने पिछले 10 सालों में पीकेएल की बदौलत कबड्डी को पहले की तरह लोकप्रिय होते देखा है.''

पीकेएल के दौरान अपने सबसे अच्छे पल को याद करते हुए नवीन ने कहा, "यह सीजन 8 में वो क्षण होगा जब हमने पहली बार ट्रॉफी जीती थी. ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी यादों में से एक है. जब से पीकेएल साल 2014 में शुरू हुआ, मैं इसे टीवी पर देखता था और मैंने हमेशा एक दिन उस ट्रॉफी को लेने का सपना देखा था. इसलिए ये वास्तव में विशेष था."

नवीन कुमार ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि टीम में कोच और अनुभवी खिलाड़ियों से बहुत अच्छा समर्थन मिला. हम इस विश्वास और आत्मविश्वास के साथ सीज़न में गए थे कि हमें ट्रॉफी उठानी है और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण दिया. मुझे लगता है कि यह सिर्फ आपकी इच्छाशक्ति, आपकी क्षमताओं पर विश्वास और ये विश्वास है कि आप लीग में शीर्ष पर रह सकते हैं, जिसने हमें खिताब तक पहुंचाया."

दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "सीज़न का लक्ष्य स्पष्ट रूप से हर स्तर तक जाना और खुद को एक बार फिर चैंपियन के रूप में स्थापित करना है. लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर मैं किसी भी चोट से बचने और पूरे अभियान के दौरान फिट रहने पर ध्यान केंद्रित करूंगा. मैं 10वें सीज़न के शुरू होने का इंतज़ार नहीं कर रहा हूं. क्योंकि ये वास्तव में न केवल लीग के लिए बल्कि हमारे कबड्डी खेल के लिए भी एक मील का पत्थर सीज़न है." 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pro kabaddi biggest league after cricket in india says Dabang Delhi naveen kumar pkl 2023
Short Title
प्रो कबड्डी स्टार नवीन कुमार ने बताया क्रिकेट के बाद देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pro kabaddi biggest league after cricket in india says Dabang Delhi naveen kumar pkl 2023
Caption

pro kabaddi biggest league after cricket in india says Dabang Delhi naveen kumar pkl 2023 

Date updated
Date published
Home Title

प्रो कबड्डी स्टार नवीन कुमार ने बताया क्रिकेट के बाद देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्या है

 

 

Word Count
497