डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता और किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की फिल्म जवान इस समय भारत के साथ ही पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. शाहरुख के फैंस से लेकर उनके विरोधी तक उनकी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. लोग जवान देखने जा रहे हैं और उसके फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं लेकिन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ जवान देखने जाने के दौरान कुछ अजीबो गरीब वाकया हो गया. पृथ्वी शॉ जाम में ऐसे फंसे कि उन्होंने अपनी 'जवानी' जाने का दुख तक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया.
दरअसल, इस बार भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ जाम में बुरे फंस गए. पृथ्वी शॉ, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देखने जा रहे थे लेकिन उन्हें जाम ने बुरा फंसा दिया. इसके चलते पृथ्वी शॉ फिल्म देखने जाने में लेट हो गए. इसका दुख अब पृथ्वी शॉ ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट से लौटे Ben Stokes ने तोड़ा सबसे बड़े इंग्लिश स्कोर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने ठोके 368 रन
शॉ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर स्टोरी शेयर की है. इस तस्वीर में शॉ ने लिखा, 'जवान देखने जा रहा था. ट्रैफिक ने जवानी ही खत्म कर दी.' पृथ्वी शॉ ने इस दिलचस्प कैप्शन के साथ ही हंसी वाला इमोजी भी लगाया है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, मैदान पर ही किया मजेदार डांस
जवान का है बॉक्स ऑफिस पर जलवा
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस बीच जवान रिलीज होने पर वो मूवी देखने जा रहे थे और उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा है. शाहरुख खान की जवान मूवी फिलहाल खूब पॉपुलर है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है और सात दिनों में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर जताया दुख, बताया कैसे खत्म हो रही है उनकी 'जवानी'