डीएनए हिंदी: Who Is Sapna Gill- मुंबई के एक होटल में सेल्फी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. शॉ के साथ मारपीट करने और पैसे की डिमांड करने के आरोप में गिरफ्तार हुईं सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर सपना गिल (Sapna Gill) जमानत पर रिहा हो गई हैं. रिहा होने के बाद गिल ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन (Oshiwara Police Station) में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ व उनके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत की है. यह शिकायत गिल की तरफ से उनके वकील काशिफ अली खान ने दी है, जिसमें उन्होंने शॉ और उनके दोस्तों पर सपना को सरेआम पीटने, उनकी शालीनता को ठेस पहुंचाने और एक जानलेवा हथियार से शारीरिक हमला करने जैसे आरोप लगाए हैं.
Prithvi Shaw selfie row: Influencer Sapna Gill applies for registration of FIR, accuses batter of molesting her
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/HnknIi1wht#PrithviShaw #PrithviShawSelfie #SapnaGill #selfie pic.twitter.com/qS5iuBiHWn
इन धाराओं में की है FIR दर्ज करने की मांग
शिकायत में सपना ने आरोप लगाया है कि पृथ्वी शॉ ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक काम किया है. उसने अपनी शिकायत में शॉ के खिलाफ IPC की धारा 34, 120A, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट-1988 की धारा 184 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
s
सपना के वकील ने पहले ही कहा था- क्रॉस एफआईआर कराएंगे
सपना के वकील ने उसे हिरासत में लिए जाने के बाद ही कहा था कि वे भी अपनी क्लाइंट को जमानत मिलते ही क्रॉस एफआईआर दर्ज कराएंगे. एडवोकेट काशिफ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने सपना और उसके दोस्तों को बेसबॉल बैट से मारा है. उन्होंने शॉ पर झूठी FIR दर्ज कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हम पहले सपना की जमानत कराएंगे. इसके बाद पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग पुलिस से करेंगे.
बुधवार को हुआ था पूरा विवाद
पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच विवाद पिछले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को मुंबई के सांताक्रूज होटल में हुआ था, जहां दोनों अपने-अपने दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे थे. शॉ ने आरोप लगाया था कि गिल और उनके दोस्तों ने जबरन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. उनके इनकार करने पर हंगामा किया. इस पर होटल मैनेजर ने गिल और उसके दोस्तों को बाहर कर दिया. शॉ और उनके दोस्तों के बाहर निकलने पर गिल ने दोस्तों के साथ उनके ऊपर बेसबॉल बैट से हमला किया और कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद शॉ वहां से दूसरी कार में निकले तो पीछा करते हुए रोककर 50 हजार रुपये की मांग की गई. ऐसा नहीं करने पर उन्हें फंसाने की धमकी दी. इस मामले में शॉ के दोस्त ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद गिल और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सपना गिल ने लगाया पृथ्वी शॉ पर छेड़खानी का आरोप, 'मारपीट की, गलत ढंग से छुआ...'