डीएनए हिंदी: टीम इंडिया बदलावों के दौर से गुजर रही है, कभी किसी खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा रहा है तो कभी किसी को. लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी भी ऐसे हैं जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करने वाले कई खिलाड़ियों में से एक है पृथ्वी शॉ, जो डेमेस्टिक क्रिकेट में लगातार फोड़ रहे हैं पर ना तो उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह मिल पा रही है और ना वनडे टीम में. यहां तक की कमजोर टीमों के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट्स में भी पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया जा रहा है.

लगाया टी20 का पहला शतक 

टीम में शामिल ना हो पाने का मलाल शॉ को जरूर है, लेकिन वो सेलेक्टर्स को अपनी बातों से नहीं बल्कि बल्ले से जवाब दे रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने पहले दलीप ट्रॉफी में रनों की बारिश की तो अब उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरज रहा है. पृथ्वी ने असम के खिलाफ अपनी पहली टी20 सेंचुरी लगाई है. अंजिक्या रहाणे के ना होने पर मुंबई की कप्तानी कर रहे शॉ ने 61 गेंदों पर 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस बेमिसाल पारी की मदद से मुंबई ने असम के सामने 20 ओवर में 231 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसका पीछा करने में असम असफल रहा और 19.3 ओवर्स में 169 पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें: हार रही थी टीम इंडिया, तब इस खिलाड़ी ने जगाई आस और जिताया वर्ल्ड कप

13 चौके और 9 छक्के

पृथ्वी शॉ ने 9 छक्के और 13 चौके लगाए. उन्होंने 19 बॉल पर अर्धशतक और सिर्फ 46 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था. शॉ के इस कमाल के खेल को देखते हुए क्रिकेट फैंस ने भी बीसीसीआई की क्लास लगानी शुरू कर दी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शॉ को शामिल ना किए जाने और उन्हें कम मौके दिए जाने को लेकर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए बाहर आ गया. 

बीसीसीआई पर भड़के फैंस

फैंस शॉ की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि बीसीसीआई उन्हें बार-बार इग्नोर करता है और वो बार-बार वापसी कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस ये भी लिख रहे हैं कि बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए कि वो एक टैलेंट को वेस्ट कर रहा है. देखिए शॉ की पारी पर क्या है लोगों की राय...

ये भी पढ़ें: जिस गेंदबाज को कहा जा रहा है अगला शोएब अख्तर, उसने तोड़ दिया बल्लेबाज का बल्ला, देखें वीडियो

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
prithvi shaw scores maiden t20 century against assam in syed mushtaq ali trophy 2022 fans says shame on bcci
Short Title
टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो बल्लेबाज ने निकाला गुस्सा, 61 गेंदों पर जड़ दिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
prithivi shaw t20 hundred
Caption

prithivi shaw t20 hundred

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो बल्लेबाज ने निकाला गुस्सा, 61 गेंदों पर जड़ दिए 134 रन