डीएनए हिंदी: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में फिर शानदार प्रदर्शन किया है. अपने बल्ले से उन्होंने नजरअंदाज करने वाले चयनकर्ताओं को अच्छा जवाब दिया है. युवा ओपनर ने दोहरा शतक लगाया है. यह शतक उन्होंने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में लगाया है. बल्लेबाज ने पहले 107 गेंदों में यह शतक जड़ा और उसके बाद उन्होंने और तूफानी अंदाज दिखाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 240 के स्कोर पर खेल रहे हैं. 

चयनकर्ताओं की अनदेखी का दिया जवाब 
पृथ्वी शॉ की लगातार अनदेखी की जा रही है और कई बार सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाया भी जाता है. हालांकि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया में चुने जाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. 

पृथ्वी जिस अंदाज में खेल रहे हैं उससे लग रहा है कि वह करियर का पहला तिहरा शतक भी लगा सकते हैं. 283 गेंदों में ही उन्होंने 240 रन बना लिए हैं. फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वह तिहरा शतक लगाएं. बता दें कि टीम चयन के बाद कई बार पृथ्वी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर चुकेहैं. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: अश्विन ने की थी विराट कोहली के शतक की भविष्यवाणी, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें

टूर्नामेंट में बड़े स्कोर के लिए संघर्ष कर रहे थे 
इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ बड़े स्कोर के लिए संघर्ष कर रहे थे. सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था लेकिन उसे बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए. शॉ ने इस मैच में परिपक्वता का परिचय दिया और सेट होने के दौरान साथी खिलाड़ियों को खेलने के लिए पूरा स्पेस दिया. उनके दोहरे शतक की बदौलत  पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मुंबई का स्कोर 397/2 है. युवा बल्लेबाज के साथ क्रीज पर अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने सचिन को पीछे छोड़ा, श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Prithvi Shaw scores double century against assam in ranji trophy 2023 fas lauded indian cricketer
Short Title
पृथ्वी शॉ ने ठोका ताबड़तोड़ दोहरा शतक, चयनकर्ताओं की अनदेखी का दिया मुंहतोड़ जवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prithvi Shaw 200 Ranji Trophy
Caption

Prithvi Shaw 200 Ranji Trophy 

Date updated
Date published
Home Title

पृथ्वी शॉ ने ठोका ताबड़तोड़ दोहरा शतक, चयनकर्ताओं की अनदेखी का दिया मुंहतोड़ जवाब