मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है. जहां अंपायरिंग को लेकर बवाल मच गया है. इस मैच में फैंस ने अंपयार पर बेईमानी करने का आरोप लगा दिया है. उनका नाम एस रवि है जो इस मुकाबले में अंपायरिंग रहे हैं.
ये पूरा मामला मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से जुड़ा हुआ है. जिसपर जम्मू के खिलाड़ियों ने भी अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई थी. हम आपको बताएंगे कि आखिर पूरा मामला क्या है.
किस फैसले पर खड़ा हुआ बवाल
मुंबई की दूसरी पारी मे्ं श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे. जम्मू के गेंदबाज उमर नजीर के बॉल पर श्रेयस अय्यर चकमा खा गए. ऐसा साफतौर पर लग रहा था कि अय्यर आउट है. लेकिन फिर भी अंपायर ने अय्यर को आउट नहीं दिया.
Look at the sheryas he is expecting from an umpire to give him another chance after giving him one early on in his innings how low can he stoop now #Ranjitropy pic.twitter.com/qYS655DTh5
— Kaisar Ali (@Kaisar_Ali_) January 24, 2025
अंपायर के फैसले पर जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने भी नाराजगी जताई. मगर वो इसपर कुछ कर नहीं सकते थे. क्योंकि घरेलू क्रिकेट में डीआरएस नहीं मौजूद है. जब मैच में ये घटना घटी तो श्रेयस अय्यर आठ रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अंपायर के खराब फैसले की वजह से बच गए.
फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब किया ट्रोल
मुंबई और जम्मू के इस पूरे मैच में अंपायरिंग सवालों के घेरे में हैं. क्योंकि अय्यर जब आउट हुए उसपर भी बवाल हुआ था. दरअसल अय्यर उस समय 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी आकिब नबी की गेंद पर बॉल अय्यर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की झोली में चली गई.
मगर अय्यर मैदान छोड़ने को राजी नहीं थे. उनको कप्तान का साथ भी मिला लेकिन फिर भी अय्यर को ड्रेसिंग रुम जाना पड़ा. अंपायर रवि को इन फैसलों के चलते अब सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.
Such a big edge from Shreyas Iyer and the umpire denies it! Ridiculous. That’s how umpires work in domestic cricket. Quite a few decisions have gone against J&K since yesterday, which is not done at all. #RanjiTrophy #MUMvsJK
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) January 24, 2025
That Shreyas Iyer edge was blatant robbery in day light. Like if S Ravi can’t hear that edge, he should stop umpiring.
— Gaurav Nandan | गौरव नंदन (@Cric_Beyond_Ent) January 24, 2025
Things are very shady here. https://t.co/k3xvxGUAe5
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ranji Trophy : मुंबई और जम्मू के मैच में हुआ बवाल, रोहित के मुकाबले में हो गई सरेआम बेईमानी!