डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023 का आगाज कल यानी 2 दिसंबर से होने जा रहा है. पीकेएल के पहले दिन दो टीमों के बीच भिड़ंत होनी है. पीकेएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा. पीकेएल 10 के शुरू होने से काफी समय पहले ही इसकी खबरे सुर्खियों में आ गई थी. इस बार पीकेएल का क्रेज और भी देखने को मिलने है. इस लेख में आपको बताएंगे कि पीकेएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे होगी. आइए जानते हैं कि पीकेएल के मुकाबले लाइव कहां देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PKL Auction 2023: प्रो कबड्डी लीग-10 में बिके खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस कीमत में खरीदे गए स्टार्स
पीकेएल 2023 के पहले दिन कितने मुकाबले खेले जाएंगे?
प्रो कबड्डी लीग 2023 के पहले दिन यानी 2 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस का होगा और दूसरा मुकाबला यू मुम्बा और यूपी योद्धा का होगा.
कितने बजे खेले जाएंगे मुकाबले?
प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला रात 9 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
प्रो कबड्डी लीग 2023 में दोनों मुकाबले अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे.
टीवी पर कहां देखे सकेंगे लाइव?
प्रो कबड्डी लीग 2023 मैचों का लाइव प्रसारण सभी स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स2 चैनलों पर उपलब्ध होंगे.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
प्रो कबड्डी लीग 2023 मैचों की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
क्या हैं सभी 12 टीमों के नाम?
गुजरात जायंट्स, तेलुगु टाइटंस, यू मुम्बा, यूपी योद्धा, दबंग दिल्ली, तमिल थलइवाज, बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स, बंगाल वॉरियर्स, पटना पायरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स.
कब तक और कितने मुकाबले खेले जाएंगे?
प्रो कबड्डी लीग 2023 में कुल 132 मुकाबले खेले जाएंगे. ये 2 दिसंबर 2023 से लेकर 21 फरवरी 2024 तक खेला जाएगा.
कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
प्रो कबड्डी लीग 2023 के मुकाबले भारत के 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. अहमदाबाद (2-7 दिसंबर), बेंगलुरु (8-13 दिसंबर), पुणे (15-20 दिसंबर), चेन्नई (22-27 दिसंबर), नोएडा (29 दिसंबर, 2023) - 3 जनवरी 2024), मुंबई (5-10 जनवरी), जयपुर (12-17 जनवरी), हैदराबाद (19-24 जनवरी), पटना (26-31 जनवरी), दिल्ली (2-7 फरवरी), कोलकाता (फरवरी) 9-14) और पंचकुला (16-21 फरवरी).
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या होगा जब गुजरात जायंट्स के सामने उतरेंगे पवन सहरावत? जानें कहां और कैसे लाइव