प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन का शेड्यू आ गया है. टूर्नामेंट के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने आज (3 सितंबर) ऐलान किया कि पीकेएल 11 का आगाज 24 अक्टूबर से होगा. इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर भी आई है. दरअसल, पीकेएल का आगामी सीजन तीन शहरों के कारवां फॉर्मेट में होगा. जबकि पिछला सीजन 12 अलग-अलग शहरों में आयोजित किया गया था. यानी इस बार फैंस अपनी होम टीम को नजदीकी स्टेडियम में जाकर सपोर्ट नहीं कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख का ऐलान, इस मैदान पर होगा महामुकाबला 


इन शहरों में होगा पीकेएल 11 का मैच

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के मैच हैदराबाद, नोएडा और पुणे में खेले जाएंगे. पीकेएल 11 की शुरुआत हैदराबाद के गाचीबोवली इनडोर स्टेडियम में 18 अक्टूबर से होगी. इसके बाद लीग का दूसरा लेग 10 नवंबर से नोएडा में होगा. वहीं तीसरा लेग पुणे के बालीवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जाएगा. आयोजकों ने प्लेऑफ की तारीख और जगह का ऐलान नहीं किया है. 

सीजन 11 के शेड्यूल का ऐलान करते हुए प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "हमें पीकेएल सीजन 11 की शरुआत की तारीख और आयोजन स्थलों की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. 10 सीजन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद पीकेएल सीजन 11 लीग के निरंतर उत्थान में एक नया मील का पत्थर साबित होगा. इससे भारत और दुनिया भर में कबड्डी के विकास को मजबूती मिलेगी.''

पीकेएल 11 का ऑक्शन 15 और 16 अगस्त को मुंबई में हुआ था, जिसमें 8 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में बिके थे. यह पीकेएल के इतिहास में पहली बार हुआ था. सचिन तंवर सबसे महंगे रहे थे, जिन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

कहां देख सकते हैं पीकेएल 11?

प्रो कबड्डी लीग के 11वां सीजन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PKL 11 Schedule announced Dates and Venues Pro Kabaddi League 2024 Start Date Live Streaming Know All Details
Short Title
आ गया प्रो कबड्डी लीग 2024 का शेड्यूल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे PKL 11 के मै
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PKL 11 Schedule announced Dates and Venues Pro Kabaddi League 2024 Start Date Live Streaming Know All Details
Caption

पीकेएल 10 का खिताब पुनेरी पलटन ने जीता था.

Date updated
Date published
Home Title

आ गया प्रो कबड्डी लीग 2024 का शेड्यूल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे PKL 11 के मैच

Word Count
356
Author Type
Author