प्रो कबड्डी लीग 2024 के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं (PKL Final). पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पीकेएल 10 का फाइनल खेला जाएगा (Puneri Paltan vs Haryana Steelers). असलम इनामदार की कप्तानी वाली पुनेरी पलटन ने सेमीफाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-21 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की. दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंडिंग चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-27 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया. हरियाणा की टीम पहली बार पीकेएल के खिताबी मुकाबले में पहुंची है. वहीं पुनेरी पिछले सीजन भी फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें जयपुर ने हरा दिया था.

पुनेरी और हरियाणा अपने पहले पीकेएल ट्रॉफी के लिए शुक्रवार, 1 मार्च को हैदराबाद के बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भिड़ेंगी. इस दिन पीकेएल को नया चैंपियन मिलेगा. एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जो फाइनल में बाजी पलट सकते हैं.

असलम इनामदार

पुनेरी के कप्तान असलम इनामदार ने टीम की सामने से अगुवाई की है. पिछले तीन सीजन से वह पुनेरी की सबसे मजबूत कड़ी रहे हैं. असलम धाकड़ रेडिंग के साथ डिफेंस में भी अहम भूमिका निभाते हैं. कठिन परिस्थितियों में वह महत्वपूर्ण प्वाइंट्स निकालने के लिए जाने जाते हैं. फाइनल में यह भारतीय ऑलराउंडर अपना बेस्ट देना चाहेगा. 

मोहम्मदरेजा शादलू

ईरान के मोहम्मदरेजा शादलू ने अब तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया है. पुनेरी पलटन ने उन्हें ऑक्शन में 2 करोड़ 35 लाख रुपए में खरीदा था. इसी के साथ शादलू पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे. हालांकि उन्होंने महंगे प्राइस टैग को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है. शादलू ने इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं. वह अब तक खेले 23 मैचों में 97 टैकल प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने 27 रेड प्वाइंट भी बनाए हैं.

मोहित गोयत

मोहित गोयत ने पीकेएल 10 में कमाल का प्रदर्शन किया है. पुनेरी पलटन के इस धुरंधर खिलाड़ी ने 21 मैचों में 117 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं. डिफेंस में भी उन्होंने शादलू का अच्छा साथ निभाया है और 29 टैकल प्वाइंट बनाए हैं. फाइनल में वह अपनी ऑलराउंड क्षमता की वजह से पुनेरी के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं.

जयदीप दहिया

पीकेएल में पहली बार किसी टीम का कमान संभाल रहे जयदीप दहिया ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. हरियाणा स्टीलर्स की युवा टीम का उन्होंने शानदार तरीके से नेतृत्व किया है और टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाया है. जयदीप ने डिफेंस में धाकड़ प्रदर्शन किया है. 22 मैचों में उनके नाम 68 टैकल प्वाइंट्स हैं. फाइनल में एक बार फिर हरियाणा का डिफेंस उन्हीं के कंधो पर होगी.

विनय

पीकेएल 10 में हरियाणा की सफलता में विनय का अहम रोल रहा है. वह इस सीजन के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक रहे हैं. 22 मैचों में उन्होंने 160 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं. विनय ने अहम मौकों पर टीम के लिए प्वाइंट्स कमाए हैं. प्लेऑफ में उन्होंने दो मैचों में 23 प्वाइंट्स हासिल किए, जिसमें जयपुर के खिलाफ सेमीफाइनल में 11 अहम प्वाइंट शामिल है.


ये भी पढ़ें: पुनेरी पलटन और हरयाणा स्टीलर्स ने बनाई फाइनल में जगह, जानें कैसा रहा अब तक का सफर 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PKL 10 Final 5 Key Players in Puneri Paltan vs Haryana Steelers Aslam Inamdar Jaideep Dahiya Shadloui Chiyaneh
Short Title
PKL को मिलेगा नया चैंपियन, पहले खिताब के लिए भिड़ेंगे पुनेरी पलटन और हरियाणा स्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PKL 10 Final 5 Key Players in Puneri Paltan vs Haryana Steelers Aslam Inamdar Jaideep Dahiya Shadloui Chiyaneh
Caption

पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पीकेएल 10 का फाइनल 1 मार्च को खेला जाएगा

Date updated
Date published
Home Title

PKL को मिलेगा नया चैंपियन, पहले खिताब के लिए भिड़ेंगे पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Word Count
547
Author Type
Author