आईपीएल 2025 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शनिवार 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन आमने-सामने होने वाले है. राजस्थान की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे और सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे थे. लेकिन अब संजू सैमसन कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. पंजाब और राजस्थान के मैच से आप अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम चुन सकते हैं और साथ ही इन्हें अपना कप्तान या उपकप्तान भी बना सकते हैं.
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. इस पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे बल्लेबाज हावी हो जाते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी उछाल भी मिलता है, जिससे बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है और खूब चौके-छक्के लगते हैं.
PBKS vs RR ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- श्रेयस अय्यर
- उपकप्तान- युजवेंद्र चहल
- विकेटकीपर- संजू सैमसन
- ऑलराउंडर- रियान पराग, ग्लेन मैक्सवेल, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा
- बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, शशांक सिंह
- गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, अर्शदीप सिंह
- इम्पैक्ट प्लेयर- महीश थीक्षाना
पंजाब-राजस्थान की टीमें
पीबीकेएस- श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.
आरआर- संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PBKS vs RR Dream11 Prediction.
श्रेयस या सैमसन किसे बनाए अपना कप्तान? इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11