पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मुल्लांपुर में खेला गया था. इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. लेकिन टीम ने 83 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि ओपनर प्रियांश आर्य एक तरफ डटे रहे. उन्होंने 39 गेंदों में शतक भी जड़ दिया. आर्य-शशांक और जानसन की विस्फोटक पारी के बदौलत पीबीकेएस ने 219 रन बोर्ड पर लगा दिए. लेकिन सीएसके की टीम 220 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मुकाबला गंवा दिया.
सीएसके को नहीं जिता सके एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार एमएस धोनी ने अपना बल्लेबाजी क्रम आगे किया और खुद जडेजा और विजय शंकर से पहले आए. लेकिन वो 12 गेंदों में 27 रन बना सके और बिना मैच जिताए ही पवेलियन लौट गए. चेन्नई को पहले खराब गेंदबाजी और फिर निराशजनक बल्लेबाज के कारण हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के 85 रनों पर 5 विकेट गिराने के बाद भी सीएसके पीबीकेएस को छोटे स्कोर पर नहीं रोक सकी. उसके बाद बल्लेबाजी में टीम ने तेजी से रन नहीं बनाए.
टीम के लिए रचिन रवींद्र 23 गेंदों में 36, डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 69, ऋतुराज गायकवाड़ 1, शिवम दुबे 42, रवींद्र जडेजा 9 और विजय शंकर 2 रन बना सके. अंक तालिका में सीएसके की टीम 9वें स्थान पर है और टीम ने 5 में से सिर्फ 1 जीत दर्ज की है.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने नाम किए हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया. वहीं सीएसके के लिए खलील अहमद और आर अश्विन ने 2-2 विकटे झटके. जबकि मुकेश चौधरी और नूर अहमद 1-1 विकेट ले पाए.
ऐसी रही पंजाब किंग्स की पारी
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं. टीम के लिए प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. इसके अलावा मार्को जानसन ने भी नाबाद 34 रन जड़े. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह 0, श्रेयस अय्यर 9, मार्कस स्टोइनिस 4, नेहाल वढेरा 9 और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बना सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PBKS vs CSK
Highlights: नहीं थम रहा सीएसके की हार का सिलसिला, पंजाब के हाथों मिली करारी शिकस्त