डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक को मंजूरी दे दी. आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने माना कि धवन ने अपनी पत्नी को अपने इकलौते बेटे से सालों तक अलग रहने के लिए मजबूर किया, जिससे आयशा का मेंटली टॉर्चर हुआ. फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में शिखर धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को भी स्वीकार किया है. धवन ने अपनी पत्नी पर मानसिक टॉर्चर का आरोप लगाया था. इस फैसले में सबसे बड़ी बात ये रही कि कोर्ट ने दंपति के बेटे जोरावर की स्थायी हिरासत पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में पहली बार जीते 70 से अधिक मेडल

इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने क्रिकेटर की पत्नी आयशा मुखर्जी को निर्देश दिया था कि वह मीडिया या सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की छवि को ठेस पहुंचाने वाला कोई बयान न दें. बता दें कि साल 2020 में आयशा ने सोशल मीडिया पर शिखर धवन से अलग होने का ऐलान किया था. दोनों के तलाक का केस फिलहाल कोर्ट में चल रहा था. शिखर धवन ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पत्नी आयशा पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगया था कि आयशा मुखर्जी सोशल मीडिया और मीडिया में ऐसे बयान दे रही हैं जिनसे उनकी छवि धूमिल हो रही है. 

यह उनकी छवि खराब कर रहा है और इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और निजी जीवन पर भी पड़ रहा है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया था कि आयशा मीडिया और सोशल मीडिया पर किसी तरह की ऐसी बयानबाजी न करें जो क्रिकेटर की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला हो. हालांकि उस मामले के बाद से आयशा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. 

2012 में धवन और आयशा की हुई थी शादी

साल 2012 में शिखर धवन और आयशा ने शादी की थी. आयशा लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं. शिखर धवन से शादी से पहले भी आयशा ने एक शादी की थी जो ज्यादा दिन नहीं चल सकी. हालांकि उस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिन्हें पहले अक्सर धवन के साथ देखा जाता था. धवन और आयशा का एक बेटा जोरावर है जो ज्यादातर अपनी मां के साथ ही रहता है. 2020 से यह स्टार कपल अलग रह रहा है. पिछले साल जोरावर धवन से मिलने के लिए भारत आए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
patiala family court-grants-divorce-to-shikhar-dhawan-on-wife-aesha-mukerji considered indian batsman fault
Short Title
'शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी को मेंटली टॉर्चर किया' कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
patiala family court-grants-divorce-to-shikhar-dhawan-on-wife-aesha-mukerji considered indian batsman fault
Caption

patiala family court-grants-divorce-to-shikhar-dhawan-on-wife-aesha-mukerji considered indian batsman fault 

Date updated
Date published
Home Title

'शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी को मेंटली टॉर्चर किया' कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

Word Count
453