आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी सो होने वाला है, जिसको अब बेहद कम दिन बचे है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, जबकि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. इसके अलावा अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल-फाइनल में क्वालीफाई करती है तो वो भी दुबई में आयोजित होंगे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. आइए जानते हैं कि कमिंस ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है.

कमिंस ने क्या रखा अपने दूसरे बच्चे का नाम?

पैट कमिंस ने अपने दूसरे बच्चे यानी बेबी गर्ल का नाम एडी रखा है. कमिंस ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है और उन्होंने अपनी बेटी की नाम भी इसी पर शेयर किया है. उन्होंने वाइफ और बेटी के संग तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा, हमारी खूबसूरत बच्ची यहां है. एडी, शब्दों में यह वर्णन नहीं किया जा सकता कि हम अभी कितना खुश और प्यार से भरा हुआ महसूस कर रहे हैं.

शादी से पहले बन गए थे पिता

आपको बता दें कि पैट कमिंस पहली बार साल 2021 में पिता बने थे. तब उनकी वाइफ ने बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम एल्बी है. हालांकि कमिंस शादी से पहले ही पिता बन गए थे. उन्होंने 2022 में शादी रचाई थी. लेकिन पहली बार कमिंस 2021 में ही पिता बन गए थे. पिता बनने के एक साल बाद उन्होंने शादी की थी. 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए कमिंस

गौतरतलब है कि पैट कमिंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. कमिंस को इंजरी है, जिसके चलते वो बाहर हुए हैं. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका दौरे के लिए ब्रेक लिया था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में किसे ऑस्ट्रेलिया की कमान मिलती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pat cummins become father 2nd time wife becky birth baby girl before icc champions trophy 2025 know baby name
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के घर गूंजी किलकारियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पैट कमिंस
Caption

पैट कमिंस.

Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के घर गूंजी किलकारियां, दूसरी बार बने पिता; जानिए क्या है बच्चे का नाम

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के घर किलकारियां गूंजी है और वो दूसरी बार पिता बन गए हैं.