Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. भारत के 117 एथलिट इसमें भाग ले रहे हैं. वहीं आज  का दिन पेरिस ओलंपिक के लिए बहुत खास होने वाला है. भारत की तरफ से आज मनु भाकर और लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. आपको बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं. आइए आज भारतीय खिलाड़ियों के शेड्यूल को जानते हैं 


ये भी पढ़ें-स्मोकिंग वीडियो वायरल होने पर ट्रोल हुईं Kriti Sanon, अब फैंस ने किया एक्ट्रेस का समर्थन  


  • पेरिस गेम्स के सातवें दिन का शेड्यूल--
  • गोल्फ-  दोपहर 12.30 बजे- गनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा
  • शूटिंग- दोपहर 12.30 बजे- मनु भाकर और ईशा सिंह
  • शूटिंग स्कीट मेंस क्वालिफिकेशन-  दोपहर 1.00 बजे- अनंतजीत सिंह नरूका
  • आर्चरी- दोपहर 1.19 बजे- अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा
  • रोइंग- दोपहर 1.48 बजे- बलराज पंवार (पुरुष सिंगल स्क्ल्स फाइनल डी).
  • जूडो- दोपहर 2.12 बजे-  तूलिका मान (राउंड ऑफ 32)
  • सेलिंग- दोपहर 3.45 बजे- नेत्रा कुमानन (महिला डिंगी रेस 3)
  •  
  • सेलिंग- शाम 4.53- नेत्रा कुमानन (महिला डिंगी रेस 4)
  • हॉकी- शाम 4.45 बजे- ग्रुप मैच( भारत vs ऑस्ट्रेलिया)
  • बैडमिंटन- शाम 6.30 बजे- लक्ष्य सेन ( क्वार्टर फाइनल)
  • सेलिंग- शाम 7.05 बजे-विष्णु सरवनन(पुरुष डिंगी रेस 3)
  • सेलिंग- शाम 8.15 बजे- विष्णु सरवनन(पुरुष डिंगी रेस 4)
  • एथलेटिक्स- शाम 9.40 बजे- अंकिता ध्यानी (महिला 5000 मीटर हीट 1 राउंड)
  • एथलेटिक्स- शाम 10.0 6 बजे-पारुल चौधरी (महिला 5000 मीटर हीट 2  राउंड)
  • एथलेटिक्स- रात 11.40 बजे- तजिंदर पाल सिंह तूर (पुरुष शॉट पुट क्वालिफिकेशन)

2 अगस्त को भारत पेरिस ओलंपिक में कई सारे अहम मुकाबलों में भाग लेगा, जैसे हॉकी में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑर्चरी में अंकित भाकत और धीरज बोमादेवारा भारत के लिए मेडल ला सकते हैं. तजिंदर पाल सिंह तूर एथलेटिक्स में भारत का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे. पेरिस ओलंपिक के हिसाब से भारत के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही खास होने वाला है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Paris Olympics 2024 Schedule for 2 august india vs australia Manu Bhaskar
Short Title
पेरिस ओलंपिक में भारत के आज दिन बहुत खास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paris Olympics
Date updated
Date published
Home Title

पेरिस ओलंपिक में आज का दिन अहम, इन खेलों में मिल सकता है देश को गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल

Word Count
339
Author Type
Author