पेरिस ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मगर इस ओलंपिक में एक विवाद शुरु से बना रहा. जिसपर एक बार फिर से फ्रांस के तैराक ने सवाल खड़े किए है. अभी पेरिस ओलंपिक के खत्म हुए 4 महीने ही बीते है. फ्रांस के 2 तैराक ने ही मेडल के गुणवत्ता पर चिंता जताई है.
क्लेमेंट सेकची और योहान नदोए-ब्रौर्ड ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. 4 × 100 मीटर मेडल इंवेट में पदक मिला था. जोकि दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी अहम पल था. मगर मेडल में जंग लगाना पेरिस ओलंपिक के प्रायोजक के लिए
अच्छी खबर नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी खिलाड़ी ने मेडल के गुणवत्ता पर सवाल किए हो.
पदक के गुणवत्ता पर खड़े हुए सवाल
पहली बार नहीं है जब पेरिस ओलंपिक के मेडल पर सवाल खड़े हुए हो. इससे पहले ब्रिटेन के कांस्य पदक विजेता यास्मीन हॉर्पर ने दावा किया था कि पदक का रंग जा रहा है. यही नही अमेरिका के स्केटबोर्ड टीम के एक खिलाड़ी ने भी इसकी शिकायत की थी. अब खुद फ्रांस ने 2 तैराक ने इसकी पोल खोल दी है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरु हो गई है.
इस मामले की शुरुआत यह सब क्लेमेंट सेकची की एक पोस्ट से शुरू हुई. जिन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने खराब हो रहे मेडल की एक तस्वीर साझा की है. उनकी तस्वीर एक्स पर एक पर्सनल मजाक के साथ खत्म हुई. उन्होंने कहा कि यह क्लेमेंट सेकची का कांस्य पदक नहीं है जो झड़ रहा है. वही दूसरे तैराक ने फोटो शेयर करते हुए जवाब दिया कि ये पदक सही स्थिति में नहीं दिख रही है. उन्होंने फोटो के साथ लिखा कि "पेरिस 1924". देश ने कई बार ओलंपिक की मेजबानी की,उनमें से 1924 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान भी ऐसा किया गया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Paris Olympics 2024 Medals Controversy: France के तैराक ने खोली Paris Olympic Medal की पोल, X पर शुरू हुई Debate