पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त को 12वें दिन का खेल खेला जाएगा. वहीं भारत को ओलंपिक के 11वें दिन के खेल में काफी सफलताएं भी मिली. हालांकि कुछ जगाहों पर निराशा भी हाथ लगी. भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा. वहीं महिला रेसलिंग में विनेश फोगाट में इतिहास रचा और फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा आज मीराबाई चानू भीगोल्ड के लिए एक्शन में नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि भारत की झोली में आज कितने पदक आ सकते हैं.
आपको बता दें कि भारत की झोली में 12वें दिन के खेल में कुल 4 गोल्ड आने की उम्मीदें हैं. दरअसल, आज विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इसके अलावा मीराभाई चानू गोल्ड के लिए लड़ने वाली हैं. वहीं स्टीपलचेज 3000 मीटर का फाइनल और मैराथन रेस का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इन सभी फाइनल में भारतीय खिलाड़ियं ने जगह बनाई है और भारत को उम्मीद हैं कि आज गोल्ड झोली में आ जाएगा.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का शेड्यूल (7 अगस्त)
एथलेटिक्स
- मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले- सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
- पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन- सर्वेश कुशारे - दोपहर 1:35 बजे
- महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1- ज्योति याराजी - दोपहर 1:45 बजे
- विमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन- अन्नू रानी - दोपहर 1:55 बजे
- मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन- अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल - रात 10:45 बजे
- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल - अविनाश साबले - देर रात 1:13 बजे.
गोल्फ
- महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1- अदिति अशोक और दीक्षा डागर- दोपहर 12:30 बजे.
टेबल टेनिस
- महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टरफाइनल- टीम इंडिया बनाम जर्मनी - दोपहर 1:30 बजे.
वेटलिफ्टिंग
- महिला 49 किग्रा - मीराबाई चानू - रात 11:00 बजे.
कुश्ती
- विमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड-16- अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येतगिल - दोपहर 2:30 बजे
- विमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर)- शाम 4:20 बजे
- विमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर)- रात 10:25 बजे
- विमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा गोल्ड मेडल मैच - विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डब्रैंट- देर रात 12:30 बजे.
यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम की हार, टूटी गोल्ड की उम्मीदें, ब्रॉन्ज का मौका बाकी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक या दो नहीं बल्कि भारत की झोली में आ सकते हैं 4 गोल्ड, जानें पूरे 12वें दिन का शेड्यूल