पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज कल यानी रविवार 16 मार्च से होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए दोनों बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है. पाकिस्तान से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की छुट्टी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर भी ये सीरीज नहीं खेलेंगे. क्योंकि वो आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के खेमे में जुड़ चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि क्रिकेट फैंस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सीरीज को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स से लेकर स्क्वाड तक आपको बताएंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान पहले ही कर दिया. इस सीरीज में मैट हेनरी की वापसी हुई है. पहले तीन टी20 मैचों के लिए विलियम ओरूके और काइली जेमिसन टीम का हिस्सा होंगे. साथ ही चौथे-पांचवें टी20 मैचों के लिए जैक फॉल्क और मैट हैनरी टीम का हिस्सा होंगे.
बाबर-रिजवान को किया बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बाहर का रास्ता दिखाया है. बोर्ड ने सलमान अली आगा को कमान सौंपी है. वहीं काफी लंबे समय के बाद शादाब खान की वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले शादाब ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था और उसके बाद से टीम से बाहर चल रहे थे.
कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज को भारत मे भी देखा जा सकता है. इस सीरीज को टीवी पर भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग लिव ऐप, फैनकोड ऐप और प्राइम वीडियो पर होगी. जबकि ये सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार 6.45 बजे शुरू होगा.
दोनों टीमों का टी20 स्क्वाड
पाकिस्तान- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, हारिस रऊफ, हसन नवाज, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, जहांदाद खान, सुफयान मोकिम और उस्मान खान.
न्यूजीलैंड- माइकल ब्रेसवेल, फिन एलन, टिम सेफर्ट, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके, काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी.
यह भी पढ़ें- RCB के 5 बल्लेबाजों ने जड़ा है सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली के अलावा कई स्टार लिस्ट में शामिल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan vs New Zealand
PAK vs NZ: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज? यहां देखें फुल स्क्वाड