डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs NZ Test) का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठने वाले पूर्व पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पहले टेस्ट से बाहर किया गया. बाबर आजम (Babar Azam) ने हसन अली को भी नजरअंदाज कर दिया है जिसका आज के मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा था. इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. 

Babar Azam से छिन जाएगी कप्तानी? Shahid Afridi के चीफ सेलेक्टर बनते ही Shaheen Afridi ने दिए संकेत

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट कप्तान के रूप में ही खेला था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वांडरस में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. उसके बाद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी और अजहर अली को कप्तान बनाया गया. अजहर ज्यादा दिन नहीं टिके और टेस्ट की कप्तानी भी बाबर आजम को दे दी गई. सरफराज आज पाकिस्तान के लिए 50वां टेस्ट खेल रहे हैं. वह अब तक 86 पारियों में 2657 रन बना चुके हैं जिसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. 

Hasan Ali को नहीं मिला कराची में मौका

वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ जून में इस साल अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले हसन अली को बाबर आजम ने प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया. आपको बता दें कि हसन अली ने एशिया कप के दौरान टी20 टूर्नामेंट में आई लव इंडिया कहा था जिसके बाद पाकिस्तान में बड़ा बवाल हुआ था. दाये हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 60 वनडे मुकाबले खेले हैं. हसन ने 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं और 60 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने टेस्ट में 77 और वनडे में 91 विकेट हासिल किए हैं. हसन अली ने सिर्फ 24.57 की औसत से विकेट चटकाए हैं. इस मुकाबले में जो दो तेज गेंदबाज खेल रहे हैं उनमें से एक का औसत 100 के ऊपर है तो एक का 67 है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan vs new zealand karachi test Sarfaraz Ahmed come in test cricket after 3 years hasan ali
Short Title
3 साल बाद सरफराज की टेस्ट में वापसी, हसन अली को बाबर ने किया नजरअंदाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan vs new zealand karachi test Sarfaraz Ahmed come in test cricket after 3 years hasan ali
Caption

pakistan vs new zealand karachi test Sarfaraz Ahmed come in test cricket after 3 years hasan ali

Date updated
Date published
Home Title

3 साल बाद सरफराज की टेस्ट में वापसी, हसन अली को बाबर ने किया नजरअंदाज