डीएनए हिंदी: कराची (Karachi Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट (PAK vs NZ 1st Test) के दूसरे दिन बाबर आजम (Babar Azam) अपने कल के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए पवेलियन लौट गए. पहले दिन पाकिस्तान ने खेल खत्म होने तक 317 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट सुरक्षित थे. बाबर आजम 161 और आघा सलमान (Agha Salman) 3 रन बनाकर क्रीज पर थे. दूसरे दिन बाबर पर पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) को कैच थमा बैठे. बाबर को टेस्ट में दोहरा शतक (Double Hundred) पूरा करने के लिए सिर्फ 39 रन की जरूरत थी लेकिन टिम साउथी (Tim Southee) ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पहले ओवर में ही पवेलियन की राह दिखा दी.
कराची टेस्ट में सरफराज की धड़कने बढ़ीं तो बाबर ने कैसे दिया साथ, देखें वीडियो
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के पहले जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस (Waqar Younis) पिच रिपोर्ट (Pitch Report) बताने आए तो उन्होंने कहा कि पिच में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. जिस तरह इस पिच ने कल खेला आज भी पहले सत्र में वैसी ही खेलने वाली है और बाबर आज भी अच्छी बल्लेबाजी करने वाले हैं. लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ चार गेंद तक भी नहीं टिक सके पाकिस्तानी कप्तान और 161 पर ही आउट हो गए.
Tim Southee strikes fourth ball of day two and it's the big wicket of Babar Azam for 161. Pakistan 318-6.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 27, 2022
Follow play LIVE in NZ with @skysportnz and @SENZ_Radio. LIVE scoring | https://t.co/zq07kr4Kwt #PAKvNZ 📷 = PCB pic.twitter.com/Rm70fYSsm3
इससे पहले कप्तान बाबर आजम की नाबाद शतकीय पारी और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद के 87 रन की बदौलत पाकिस्तान शुरुआती झटकों से ऊबरने में सफल रही. दोनों के बीच पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी हुई. पाकिस्तान दौरे पर 20 साल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले दिन के शुरुआती घंटे में 48 रन पर तीन विकेट चटकाकर अपना दबदबा बनाया. बाबर ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में चार अर्धशतक लगाने वाले सऊद शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK vs NZ: वकार की लगी बाबर को नजर, ऐसा कहते ही पवेलियन लौटे पाकिस्तानी कप्तान