डीएनए हिंदी: इंग्लैंड से शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर आलोचना का शिकार हो सकते हैं. न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाफ कराची टेस्ट (Karachi Test) में उन्होंने ऐसी गलती कर दी है जिसका उन्हें अब खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिस विकेट पर टिम साउदी (Tim Southee) ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाए उसी विकेट पर बाबर आजम ने अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को प्लेइंग 11 से बाहर रखा है. आलम ये है कि पाकिस्तान के दोनों तेज गेंदबाज मिलकर सिर्फ एक विकेट चटका पाए हैं. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के सामने बाबर आजम ने भी खुद को आजमा लिया लेकिन वह भी बेअसर रहे.
कराची टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 440 रन से आगे खेलते हुए अपना स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया है. पाकिस्तान को अभी तक चौथे दिन कोई सफलता नहीं मिली है. इसी पिच पर टिम साउदी ने पाकिस्तान क तीन विकेट चटकाए थे लेकिन बाबार ने अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज को नजरअंदाज कर दिया. जिसकी वजह से पाकिस्तानी गेंदबाज एक एक विकेट के लिए तरह रहे हैं. कराची में केन विलियमसन शतक बनाकर खेल रहे हैं तो ईश सोढ़ी 26 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
21 मैच में 77 विकेट चटका चुके हैं हसन अली
जाहिर सी बात है अब बाबर आजम को अपनी गलती का अहसास हो रहा होगा. हसन अली होते तो यहां मैच की स्थिति कुछ और हो सकती थी. दाये हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 60 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 77 और वनडे में 91 विकेट हासिल किए हैं. हसन अली ने सिर्फ 24.57 की औसत से विकेट चटकाए हैं. कराची टेस्ट में जिन दो तेज गेंदबाजों पर बाबर ने भरोसा जताया है उनमें से एक का औसत 100 के ऊपर है तो एक का 67 है. दोनों ने मिलकर अब तक इस टेस्ट में सिर्फ एक विकेट चटकाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हसन अली को बाहर बैठाकर पछता रहे बाबर आजम, न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर