डीएनए हिंदी: 2 साल से घर में टेस्ट (Test Cricket) जीतने का इंतजार कराची (PAK vs NZ Karachi 2nd Test) में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी खत्म होता नहीं नजर आ रहा है. पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही है और दो बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. जिस तरह से इस पिच ने पूरे मैच में खेला है उसे देखते हुए लग रहा था कि चौथी पारी में 300 के आस-पास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. लेकिन दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) बिना खाता खोले आउट हो गए. अब पाकिस्तान को मैच बचाने के लिए बड़ी साझेदारी करनी होगी और विकेट भी बचाना होगा. 

सचिन का जलवा और अफरीदी का बूम-बूम, ODI क्रिकेट से जुड़ीं ये 8 बातें क्या आपको पता थी?  

पांचवें दिन (PAK vs NZ 2nd Test Day 5) पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने 319 रनों का लक्ष्य रखा. आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने घर में आखिरी जीत दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रीन आर्मी को धूल चटा चुकी हैं. अब पाकिस्तान को दो साल इंतजार को खत्म करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में जीत हासिल करनी होगी लेकिन ये काम इतना आसान नहीं लग रहा. साउदी ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शफीक को बोल्ड कर दिया. इसके बाद ईश सोढ़ी ने इमाम उल हक और मीर हमजा को आउट कर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. 

हार से बचने के लिए पाक को पूरे दिन करनी होगी बल्लेबाजी

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 449 रन बनाए थे. पाकिस्तान को पहली पारी में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन आखिरी 4 विकेट जल्दी गिर जाने के वजह से पूरी टीम 408 पर सिमट गई और कीवी टीम को 41 रन की बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन टॉम ब्लंडेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 270 के आंकड़े को पार कर दिया. 277 के स्कोर पर टिम साउदी ने पारी घोषित कर दी. पहली पारी में 41 रन की बढत की बदौलत पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य दिया. 

ऋषभ पंत से मिलने पहुंची उर्वशी? शेयर की अस्पताल की तस्वीर तो फैंस ने लगाई क्लास 

पाकिस्तान ने 35 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान बाबर आजम और शान मसूद ने पारी संभाली और टीम को 64 के स्कोर पर पहुंचा दिया है. अभी भी पाकिस्तान को जीत के लिए 255 रन की जरूरत है और टेस्ट बचाने के लिए उन्होंने पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan vs new zealand 2nd test cricket score tim southee co heading towards victory ish shodhi babar azam
Short Title
शर्मनाक हार की ओर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फिर कसा शिकंजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan vs new zealand 2nd test cricket score tim southee and co heading towards victory pak vs nz ish shodhi babar azam
Caption

pakistan vs new zealand 2nd test cricket score tim southee and co heading towards victory pak vs nz ish shodhi babar azam
 

Date updated
Date published
Home Title

शर्मनाक हार की ओर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फिर कसा शिकंजा