डीएनए हिंदी: कराची (Karachi Test) में खेले जा रहा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच दूसरे टेस्ट (PAK vs NZ 2nd Test) के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 104 रन जोड़ डाले. मैट हेनरी (Matt Henry) और एजाज पटेल (Azaj Patel) की आखिरी विकेट की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए. इसके बाद चाय के विश्राम के समय तक कीवी टीम ने पाकिस्तान की पहली पारी में 62 रन पर दो विकेट चटका कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत में मेहमान टीम को 350 रन के अंदर समेटने की कोशिश की लेकिन हेनरी ने करियर की बेस्ट पारी खेली और पटेल ने 35 रन बनाकर 10वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े.
IPL में दिखेगी ‘दादागिरी’, दिल्ली कैपिटल्स की ऐसे नैया पार लगाएंगे सौरव गांगुली
पिछले साल जून के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज हेनरी ने इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए अब्दुल्ला शफीक को 19 के स्कोर पर और पटेल ने शान मसूद को 20 के स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी. इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 309 रन से की. नसीम शाह ने ईश सोढ़ी (11) को कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन भेजा. इसके बाद अबरार अहमद ने टॉम ब्लंडेल की अर्धशतकीय पारी का अंत किया और फिर कप्तान टिम साउदी को पवेलियन की राह दिखायी. एक समय टीम का स्कोर नौ विकेट पर 345 रन था लेकिन हेनरी और पटेल ने अगले डेढ़ घंटे तक पाकिस्तान के गेंदबाजों को परेशान किया और कराची में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली.
Rishabh Pant Accident Rescuers: ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे नीशू और रजत, बचाई थी भारतीय क्रिकेटर की जान
लंच के समय टीम का स्कोर नौ विकेट पर 433 रन हो गया. अबरार ने लंच के बाद बाद पटेल को आगा सलमान के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. ब्लंडेल ने दिन की शुरुआत 30 रन से आगे खेलते हुए की और 103 गेंद में छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वह अबरार की गेंद पर बोल्ड हुए. साउदी को इसके बाद हसन अली ने आउट किया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया. वह हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और अबरार की गेंद पर स्टंप हो गए. टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हसन को 21 ओवर की गेंदबाजी में एक भी सफलता नहीं मिली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कीवी टेलएंडर्स ने निकाली पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा, 10वें विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी