डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan Vs New Zealand Test) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम अच्छी स्थिति में लग रही है. कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़ दिया है जबकि पूर्व कप्तान 86 रन बनाकर आउट हुए हैं. बाबर आजम की इस शतकीय पारी में डेरिल मिचेल का भी योगदान है क्योंकि पाक कप्तान जब 12 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे तब उन्होंने उनका कैच टपकाया था.
कैच टपकाने से पहले उबासी लेते दिखे थे डेरिल मिचेल
बाबर आजम का आसान कैच टपकाने के लिए डेरिल मिचेल काफी ट्रोल हो रहे हैं. कैच ड्रॉप करने से ठीक पहले वह उबासी लेते भी दिखे थे और अब फैंस उनका जमकर मजाक बना रहे हैं. 12 रन पर मिले जीवनदान का बाबर ने फायदा उठाया और शतक जड़ दिया.
Daryl Mitchell yawning in the first slip
— Sʜᴀʀɪϙ (@ShariqHussain_) December 26, 2022
before dropping a sitter on next ball😅#PAKvNZ pic.twitter.com/xyDv1E8siu
बाबर आजम का कैच जिस वक्त कीवी खिलाड़ी ने टपकाया था पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से दबाव में थी. 4 विकेट गिर चुके थे लेकिन इस जीवनदान का पाक कप्तान ने पूरा फायदा उठाया और न सिर्फ खुद शतक लगाया बल्कि पाकिस्तान की पारी को भी मजबूती दी है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम ने बोर्ड पर 317 रन टांग दिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL से करोड़पति बने बेन स्टोक्स ने टी20 क्रिकेट को बताया खतरा, ICC की भी लगाई क्लास
पाकिस्तान के सामने सम्मान का संकट
पाकिस्तान के लिए पिछला कुछ वक्त क्रिकेट के लिहाज से अच्छा नहीं है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव हो रहे हैं और उठा-पटक का दौर जारी है. दूसरी तरफ इंग्लैंड ने घर में ही 3-0 से क्लीन स्वीप किया है और इस वजह से भी कप्तान समेत पूरी टीम निशाने पर है. टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल में पहुंचने के बाद बाबर आजम ब्रिगेड को उप-विजेता बनकर लौटना पड़ा. अब न्यूजीलैंड के साथ सीरीज एक तरह से घर में तार-तार हो गई इज्जत बचाने की चुनौती है.
यह भी पढ़ें: सैम करन को 18.5 करोड़ देकर भी ट्रॉफी नहीं जीतेगी पंजाब किंग्स, बहुत बड़ा बैड लक है साथ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर आजम आज कह रहे होंगे इस कीवी खिलाड़ी को शुक्रिया, वीडियो देख जानें पूरा मामला